Thursday, 4 March 2021

#womendayspecial :आज की वुमानिया का स्वैग जरा हटकर

 



.

विश्व महिला दिवस को कुछ दिन रह गए हैं. मार्च शुरू होने के बाद से ही हर जगह इस दिवस को लेकर कुछ न कुछ रोज निकल कर सामने आ रहा है. लोग अच्छी खासी तैयारी कर रहे हैं तो हमारे अंदर की भी छोटी औरत चुलबुला गई. हम भी कुछ लिख दिए, जो हमारी नजर से है. हमको पता है आज भी महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. काफी कुछ बदलना चाहिए. लेकिन कहीं न कहीं बदलाव हो रहे हैं. चीजें और दकियानूसी सोच भी बदल रही है. हर बार औरत ... इसमें हर उम्र की महिला की बात है के लिए कोई खड़ा नहीं होगा और ना ही सामने आएगा, इसलिए अपना भला खुद करना होगा. दूसरों से पहले अपना नजरिया बदलना होगा.

 

तो देख लो समझ आए तो बाकी तो सब ठीक ही है. वैसे ज्ञान नहीं बांट रहे हैं. अगर ऐसा लग रहा है तो फिर कह रहे हैं नजरिया बदलिए.

लद गए वो दिन जब नारी को अबला और कमजोर समझा जाता था. आज की वुमानिया का स्वैग जरा हटकर है. उसे साड़ी पहनकर हूला-हूप करना भी आता है और अपने कल्चर को सहेजना भी उसके बाएं हाथ का काम है.  अब राह के हर मोड़ पर किसी के सहारे की जरूरत नहीं पड़ती है. कइयों का सहारा बनकर हजारों के लिए मिसाल बन रही हैं.

अमृता प्रीतम की तरह कलम से मोहब्बत का पैगाम भी दे सकती है तो गुंजन सक्सेना की तरह दुश्मनों के परखच्चे भी उड़ा सकती हैं. आज की महिला दुर्गा का स्वरूप है. जिस तरह मां दुर्गा के अपने हाथों से सृजन भी करती हैं और समाज के कल्याण भी करती हैं. वैसे ही आज की नारी घर, परिवार, कैरियर, बच्चों, देश की तरक्की, अर्थव्यवस्था,  मनोरंजन की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभा रही है.

भले ही बराबरी की बात करने वाले लोग बराबरी के नाम पर नाक-भौं सिकोड़ते हैं. लेकिन महिलाओं ने खेल का मैदान हो या अंतरिक्ष की उड़ान या फिर कोई भी क्षेत्र अपना हक बराबरी से ले लिया है.

अब बंद कमरे से निकलने वाली सिसकियों की जगह बुलंद और साहसी हंसी ने ले ली है.

अमृता प्रीतम की तरह कलम से मोहब्बत का पैगाम भी दे सकती है तो गुंजन सक्सेना की तरह दुश्मनों के परखच्चे भी उड़ा सकती है. आज की महिला दुर्गा का स्वरूप है. जिस तरह मां दुर्गा के अपने हाथों से सृजन भी करती हैं और समाज के कल्याण भी करती हैं. वैसे ही आज की नारी घर, परिवार, कैरियर, बच्चों, देश की तरक्की, अर्थव्यवस्था,  मनोरंजन की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभा रही है. हम अब अबला नहीं हैं. कोई भी गलत इंसान हो या परिस्थिति तबला बजाने का दम रखते हैं. अब महिला दिवस की तस्वीर बदलने की बारी है. ऐ दुनिया वालों कब तक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों की हाजरी लगाओगे. औरतों की कलरफुल दुनिया की वेलकम करने की बारी है. ओ वुमानिया अब बदलने की बारी है...

लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरत कहानी है बड़ा मंगल

  कलयुग के आखिरी दिन तक श्री राम का जाप करते हुए बजरंगबली इसी धरती पर मौजूद रहेंगे। ऐसा हमारे ग्रंथों और पौराणिक कहानियों में लिखा है। लखनऊ ...