करोड़ो दिलों की धड़कन बन चुके भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली
का आज हैप्पी वाला बर्थडे है. विराट का जन्म 5 नवम्बर 1988 में दिल्ली में हुआ.
उनके पिता का नाम प्रेम कोहली और माता का नाम सरोज कोहली है. उनका एक बड़ा भाई विकास
और बड़ी बहन भावना है.
HAPPY BITRHDAY VIRAT
विराट ने क्रिकेट में कम समय में अपनी कभी न मिटने वाली
पहचान बनाई है.
खेल में ही नहीं बल्कि विज्ञापन की दुनिया में भी विराट छाए हुए
हैं. विराट के कई नए रिकॉर्ड बनाएं हैं तो वहीं पुराने रिकॉर्ड तोड़े भी हैं.
लाखों लड़कियों
को अपना दीवाना बनाने वाले बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के दीवाने है. विराट
और अनुष्का के रिश्ते ने कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है. कभी लिंकअप तो कभी
ब्रेकअप की खबरें सुर्ख़ियों में छाई रहीं.
विराट ने सफलता की सीढियों पर चढ़ते हुए कई मुकाम हासिल किए
हैं. उनकी इस सफलता का राज सिर्फ और सिर्फ विराट की कड़ी मेहनत और लग्न है.
सबके दिलों पर राज करने वाले विराट के बारे में कुछ खास बातें जानने का हक उनके
फैन्स और जो उनके फैन्स नहीं उनको जरुर है.
विराट की खास बातें-
सफलता के झंडे गाड़ने वाले
विराट को पहली सफलता 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा होने पर मिली.
उन्होंने शुरुआत में क्रिकेट
दिल्ली की ओर से खेलें.
विराट ने ही सबसे तेज शतक
बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
विराट साल 2008 में अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (एकदिवसीय) मैच से शुरुआत की और साल 2011 में टीम इंडिया को वर्ल्डकप जितने में मदद की.
साल 2011 किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था.
साल 2011 विश्व कप के पहले मैच में शतक बनाने वाले पहले
भारतीय बने
साल 2012 में विराट ने आईसीसी वनडे प्लेयर में जगह बनायी.
साल 2013 में उन्होंने पहली बार वनडे बल्लेबाज मे शीर्ष
स्थान हासिल किया था.
क्रिकेट के साथ वह फैशन इंडस्ट्री में जाना-माना नाम बने
हुए हैं.
हाल ही में विराट ने रहमान के साथ एक गाना गाने को रैप किया
है.
ये तो हैं विराट के बारे में खास बातें, जिन्होंने सभी को
अपना दीवाना बनाया हुआ है. बच्चा हो या जवान सभी के जुबान पर विराट ही विराट हैं. विराट
को बर्थडे की खूब सारी बधाई और ढेर सारा प्यार. वह अपनी लाइफ में ऐसे ही नए मुकाम
बनाते रहें.