खेलों का ऑस्कर कहे जाने वाले लॉरियस 2020 स्पोर्ट्स
अवॉर्ड करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाले क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्ट
सचिन तेंदुलकर को सम्मानित किया गया है.
सचिन तेंदुलकर को लॉरियस अवॉर्ड कैरीड ऑन द शोल्डर्स ऑफ ए
नेशन से नवाजा गया है.
सचिन को ये सम्मान वर्ल्ड क्रिकेट की 20 सालों से ज्यादा
सेवा करने के लिए मिला है.
आइए जानते है लॉरियस अवॉर्ज के बारे में
इसकी शुरुआत 1999 में हुई थी.
खेल जगत में अच्छा
प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ये सम्मान दिया जाता है.
No comments:
Post a Comment