Tuesday, 26 December 2017

इस साल इन सितारों की सजी डोली और बजी शहनाई



साल 2017 को खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं. इस साल के खत्म होने से पहले एक बार फिर से उन हसीन लम्हों को लाए हैं. इस साल कई सेलिब्रिटी शादी के बंधन में बंध गए. कुछ स्टार्स ने पूरे शोर-शराबे के साथ तो कुछ ने चोरी-छिपे हाथों में मेहंदी और मांग में सिंदूर सजाया. इस साल इन फिल्मी सितारों ने की सजी डोली और चढ़े घोड़ी.  

अनुष्का शर्मा

साल की सबसे शॉकिंग और हार्ट ब्रेकिंग शादी रही विराट कोहली और अनुष्का की. ना जाने कितने दिल टूट गए. विराट और अनुष्का सबकी नजरों से दूर 11 दिसंबर को इटली जाकर शादी की, उसके बाद सोशल मीडिया के जरिए सारे फैंस को ये खुश खबरी दी.   

भारती सिंह

सबको गुदगुदाने वाली भारती और कॉमेडी शो के राइटर हर्ष लिम्बाचिया ने 3 दिसम्बर 2017 को गोवा में ग्रैंड वेडिंग 
रखी थी जहां, टीवी इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शामिल थीं. हाल ही में दोनों की हनीमून तस्वीरें शेयर की थीं.

नील नितिन मुकेश

बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम नील ने भी शादी करके हजारों लड़कियों का दिल तोड़ दिया था. यह शादी 9 नवम्बर को हुई थी. रुकमणि के साथ नील की शादी अरेंज मैरिज थी.

सागरिका घाटगे

23 नवम्बर 2017 को अपने करीबी दोस्त और परिवार की मौजूदगी में सागरिका और जहीर खान ने शादी की.

सोफिया हयात  

24 अप्रैल को सोफिया ने अपने मंगेतर Vlad Stanescu से शादी की थी. Vlad रोमानिया के रहने वाले हैं और वो इंटीरियर डिजाइनर हैं. इस शादी में सोफिया के केवल करीबी शामिल हुए थे.

सामंथा रूथ प्रभु

वैसे तो कई शादियां हो चुकी हैं. लेकिन यह अब तक की सबसे महंगी शादी थी. सामंथा रूथ प्रभु शुक्रवार को साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य के साथ 6 अक्टूबर को शादी की थी.
                                                                                                 मंदना करीमी

बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस मंदना भी इस साल शादी के रिश्ते में बंध गए. गौरव गुप्ता को 2 साल डेट करने के बाद मंदाना ने 25 जनवरी 2017 में शादी की थी. ये शादी ज्यादा दिन तक चल नहीं सकी और अब उनके रास्ते अलग हो गए हैं.

पाओली डैम

फिल्म 'हेट स्टोरी' की लीड एक्ट्रेस पाओली ने बंगाली रीति-रिवाज से 4 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन देब का हाथ थाम लिया था.

अमृता पुरी

अमृता ने अपने बॉयफ्रेंड इमरुन सेठी से बैंकॉक में 11 नवंबर को शादी की.

इलियाना डिक्रूज

इलियाना डीक्रूज की शादी की खबर से हर कोई सकते में है. उसी तरह इलियाना ने भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही शादी की है. हालांकि इस बात को भी इलियाना ने अपने फैंस के सामने अलग तरीके से रखा है. उन्‍होंने सीधे तौर पर अपनी शादी का खुलासा नहीं किया है.

लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरत कहानी है बड़ा मंगल

  कलयुग के आखिरी दिन तक श्री राम का जाप करते हुए बजरंगबली इसी धरती पर मौजूद रहेंगे। ऐसा हमारे ग्रंथों और पौराणिक कहानियों में लिखा है। लखनऊ ...