Friday, 26 July 2019
Friday, 5 July 2019
मनमोहन सिंह ने दिया था सबसे लंबा बजट भाषण, ना हो यकीन तो पढ़ लो
आज वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण अपना पहला बजट पेश कर रही हैं. इससे पहले भी कई वित्त मंत्री आए
और उन्होंने अपना बजट पेश किया है. लेकिन एक ऐसे वित्त मंत्री थे जिनका रिकॉर्ड
अभी तक कोई नहीं तोड़ सका है.
वैसे तो लोग उन्हें
कम बोलने के लिए जानते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री होते हुए इतना कम बोला की लोग
उनकी मिसालें देने लगे. लेकिन ये उन दिनों की बात है जब उन्होंने इतना लंबा भाषण दिया
किया कि उनका रिकॉर्ड कोई तोड़ ही नहीं पाया. जान तो गए होंगे अगर नहीं जान पाए तो
दिक्कत कहां है.
आजादी से लेकर अब तक
88 केंद्रीय
बजट पेश किए जा चुके हैं. हम बात कर रहे थे रिकॉर्ड की. दरअसल, मनमोहन सिंह ने सबसे लंबा बजट भाषण वित्तमंत्री रहते हुए दिया था. मनमोहन सिंह ने ये भाषण 1991 में दिया था और 18,177 शब्दों में सबसे लंबा बजट भाषण दिया
था. वहीं बात करें सबसे छोटे
भाषण की तो 1977 में एचएम पटेल ने 800
शब्दों में भाषण दिया.
आइए
जानते हैं बजट से जुड़ी खास बातें
आजादी
के बाद पहला केंद्रीय बजट 15 अगस्त 1947 से 31 मार्च 1948 तक के लिए पेश किया गया
था. उसके बाद 26 नवंबर 1947 में वित्त मंत्री आरके शनमुखम चेट्टी ने पहला बजट पेश
किया.
जवाहरलाल
नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी तीन ऐसे
प्रधानमंत्री रहे हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए बजट
पेश किया.
साल
2000 तक केंद्रीय बजट संसद में शाम 5 बजे पेश किया जाता था, लेकिन 2001 में तत्कालीन वित्त मंत्री
यशवंत सिन्हा ने सुबह 11 बजे बजट पेश कर नई परंपरा शुरू की.
पहले
फरवरी के अंतिम दिन बजट पेश होता था, जिसे मोदी सरकार ने बदलकर 1 फरवरी कर
दिया.
Subscribe to:
Posts (Atom)
लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरत कहानी है बड़ा मंगल
कलयुग के आखिरी दिन तक श्री राम का जाप करते हुए बजरंगबली इसी धरती पर मौजूद रहेंगे। ऐसा हमारे ग्रंथों और पौराणिक कहानियों में लिखा है। लखनऊ ...
-
आज सब जने कुछ ना कुछ महिलाओं को लेकर लिख रहे हैं। सम्मान दे रहे हैं। तो हमारे अंदर की भी छोटी और थोड़ी बड़ी औरत चुलबुला गई. हम भी कुछ लिख दि...
-
वो कहते हैं ना इतिहास अपने आप को दोहराता है. या बाप की आदतें बच्चे में होती हैं. इसका जीता जागता उदाहरण हाल ही में सबने देखा होगा और ...
-
पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म तानाजी और छपाक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए हैं, वहीं इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म भी सिल्वर स्क्री...