बॉलीवुड स्टार के लिए फैंस अपनी दीवानगी जाहिर करने के लिए हर तरीका अपनाते
हैं. कभी उनके जैसे कपड़े पहनना तो कभी उनकी तस्वीरें अपने कमरे के हर कोने में
सजाना. लेकिन ऋतिक रोशन की फैन होना एक लड़की को भारी पड़
गया.
अमेरिका में 33 साल के एक आदमी ने अपनी पत्नी की जलन
की वजह से हत्या कर दी और खुद भी एक पेड़ से लटकर जान दे दी. दरअसल, उसकी पत्नी
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फैन थी. वह अपनी पत्नी को ऋतिक की फिल्में देखने से भी
मना करता था. ईर्ष्यालु पति को ये बर्दाश्त
नहीं हुआ.
द न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक,
आरोपी दिनेश्वर बुद्धिदत न्यूयॉर्क स्थित क्वींस होम में अपनी पत्नी डोने डोद्वॉय
के साथ रहता था. दोनों की शादी जुलाई, 2019 में हुई थी. दिनेश्वर ने डोने की चाकू मारकर हत्या की. हत्या के बाद
दिनेश्वर ने पत्नी की बहन को मैसेज कर हत्या के बारे में बताया. उसके बाद दिनेश्वर
ने अपनी जान दे दी.
डोने की दोस्त 52 वर्षीय माला रामधानी के
अनुसार, डोने को ऋतिक पर क्रश था. वह उसे बहुत पसंद करती थीं, जिससे दिनेश्वर को
जलन होती थी. डोने, ऋतिक की हर फिल्म देखना चाहती थी, जब भी वह ऋतिक की फिल्म
देखती दिनेश्वर टीवी बंद करने को कहता था.
इससे पहले भी कई बार डोने,
दिनेश्वर की हिंसा का शिकार हो चुकी थीं. 21 अगस्त को दिनेश्वर को पत्नी पर हमला
करने के लिए गिरफ्तार किया गया था.