Monday, 5 September 2016

Happy Teacher's day उन सभी को जिनसे मैंने सीखा

Happy Teacher's day उन सभी को जिनसे लाइफ की छोटी -छोटी मगर मोटी बातें मैंने सीखी. सिर्फ आजतक टीचर्स को ही हैप्पी टीचर्स डे विश करने को हमारे टीचर या बड़ों ने बताया. उनसब का क्या जो हमें लाइफ के अहम पाठ पढ़ा जाते हैं, बिना किसी मंथली या ट्यूशन फीस लिए. ये सभी लोग अपनी मां, पड़ोसी की मां, कभी राह चलते लोग, कभी पड़ोसवाली आंटी, कभी घंटों तपती धूप में घंटों काम करने वाले मजदूर या फिर वो बच्चे जिन्होंने सिर्फ अभी जीना ही सीखा है टीचर बनकर कुछ ऐसा सीखा जाते हैं, जो हर मोड़ पर या यूँ कहें डेली लाइफ में काम आ ही जाता है.खैर एक बार फिर से सभी को Happy Teacher's day.
''गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है'' स्कूल टाइम में हमने भी टीचर को मस्का लगाने के लिए ये कोटेशन बहुत बार अपनी कॉपी के पन्नों पर सजाई. तब इनका मतलब तो समझ आता था लेकिन कभी सीरियस नहीं हुए. बस यही समझते थे टीचर न हो तो ABCD कोई न सीख पाता. 


No comments:

Post a Comment

लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरत कहानी है बड़ा मंगल

  कलयुग के आखिरी दिन तक श्री राम का जाप करते हुए बजरंगबली इसी धरती पर मौजूद रहेंगे। ऐसा हमारे ग्रंथों और पौराणिक कहानियों में लिखा है। लखनऊ ...