Tuesday, 9 January 2018

एक्सट्रा चीज़ के साथ पिज्जा खाने वालों इतिहास जानकर चकरा जाओगे



आज की इस मॉडर्न लाइफस्टाइल में लोगों की पहली पसंद फास्ड फूड है. फास्ड फूड के शौकीन इस पूरी दुनिया में मौजूद हैं. दोस्तों के साथ पार्टी हो या छोटी भूख का इलाज अक्सर लोग पिज्जा खाना ही पसंद करते हैं. घर बैठे ही एक कॉल पर गरमा-गरम मंगा सकते हैं. बच्चों का ऑल टाइम फेवरेट फूड है. पिज्जा चाव से खाने वालों क्या जानते हैं, पिज्जा का इतिहास.

पहली बार कब और कैसे ये दुनिया में आया और करोड़ों लोगों का फेवरेट बन गया. पिज्जा दुनिया की सबसे टेस्टी डिशेज में से एक माना जाता है.
उसके बाद तो पिज्जा के दीवाने हर तरफ फैल गए. पिज्जा आज के जमाने में हर इंसान का खास व्यंजन बन चुका है. आज लोगों के लिए पिज्जा खाना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि अब हर जगह पिज़्ज़ेरिया खुलने की वजह से लोग कभी भी खा सकते है.

पिज्जा का आविष्कार

पिज्जा का अविष्कार सबसे पहले इटली में हुआ था. सबसे पहला पिज्जा ब्रेड, खजूर, तेल और हर्ब्स को मिलाकर तैयार करके मिट्टी के ओवन में पकाया गया था.

मार्गरिटा पिज्जा

अट्ठारवीं सदी में पिज्जा नेपोलिस में काफी मशहूर हो गया था, जो लोग बड़े शहरों में रहते थे. उनके लिए पिज्जा एक सस्ता और आसानी से पकने वाला व्यंजन था, जिसकी वजह से लोग इसे काफी पसंद करने लगे थे.

ऐसा माना जाता है 18वीं शताब्दी में राजा अम्बर्टो 1 और रानी मार्गरिटा इटली के दौरे पर निकले थे, जहां राफेल एस्पोसिटो नाम के एक पिज्जा विक्रेता को बुलाया गया था. जिसने रानी मार्गरिटा के लिए एक खास पिज्जा बनाया, जिसमें टमाटर, चीज़ और बहुत सारी टॉपिंग का इस्तेमाल किया गया था.

रानी मार्गरिटा को वह पिज्जा इतना पसंद आया कि एस्पोसिटो ने बाद में उस पिज्जा को मार्गरिटा पिज्जा का नाम दे दिया गया.

इजिप्ट, इराक और रोमानिया के बाद पिज्जा स्पेन, इंग्लैंड, फ्रांस और अमेरिका में भी काफी मशहूर हो गया था.

अमेरिका में द्वितीय विश्वट युद्ध के समय पिज्जा सबसे ज्यादा खाया जाने लगा खाना था, वहां के लिए पिज्जा अब कोई पारंपरिक व्यंजन नहीं रह गया था बल्कि फास्ट फूड में शामिल हो गया था.

गेनेरो लोम्बार्डीने सन 1905 में पहला पिज़्ज़ेरिया न्यूयॉर्कमें खोला था.

मरीनारा पिज्जा

मरीनारा पिज्जाको ला मरीनारापिज्जा के नाम से भी जाना जाता था. मार्गरिटा पिज्जा के बाद कोई पिज्जा दुनियाभर में मशहूर हुआ था तो वो मरीनारा पिज्जा था.

टमाटर, लहसुन, चीज़ और ऑरिगेनो को मिलाकर यह पिज्जा सबसे पहले सपनी अर्डस नाम के विक्रेता ने यूरोप में तैयार किया था. मरीनारा सॉस का नाम मारिनर्स सॉस से उत्त्पन हुआ था. 

No comments:

Post a Comment

लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरत कहानी है बड़ा मंगल

  कलयुग के आखिरी दिन तक श्री राम का जाप करते हुए बजरंगबली इसी धरती पर मौजूद रहेंगे। ऐसा हमारे ग्रंथों और पौराणिक कहानियों में लिखा है। लखनऊ ...