अब तक तो कई अहम सबूत भी सुशांत की तरह पंच तत्व में विलीन हो चुके होंगे. आने वाले दिनों में बचे हुए सबूत भी शायद ठिकाने लग चुके होंगे. तब शायद सत्ता पर काबिज लोग सीबीआई जांच के लिए मन बनाएं या हो सकता है ना भी बनाए कुछ भी हो सकता है इस देश में क्योंकि यहां तो प्रजा तंत्र है.
कुछ समय बाद सुशांत के बर्थडे और डेथ एनीवर्सरी पर ही लोग स्टोरी बनाएंगे या शायद वेब सीरीज या फिल्म बनाए , जिसमें एक डेथ लोगों के लिए सुसाइड या मर्डर मिस्ट्री बनकर रह जाएं लेकिन कुछ लोग अभी भी उम्मीद नहीं हारे हैं वह सुशांत के केस की सीबीआई जांच कराने के लिए जीजान से लगे हुए हैं.
सुशांत की मौत सभी के लिए एक रहस्य बन गई है. कुछ के लिए सुसाइड तो कुछ के लिए मर्डर है. 14 जून की वो मनहूस दोपहरी ने सभी को चौंका दिया, चैनलों पर धड़ाधड़ ब्रेकिंग चलने लगी किसी को भी यकीन करना मुश्किल था कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया, जिनमें से मैं भी एक थी यकीन करना मुश्किल था कि सुशांत जैसा जिंदादिल इंसान ऐसा कर सकता है पर सच था कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी वायरल हुईं जो सुशांत की थी मरने के बाद देखने से लग ही नहीं रहा था कि सुशांत ने फांसी लगा कर सुसाइड किया है. क्योंकि मीडिया फिल्ड में होने के कारण मैंने कई ऐसे वीडियो और रॉ तस्वीरें देखीं हैं, जिनमें फांसी लगाने के बाद चेहरे की दुर्दुशा हो जाती है, लेकिन सुशांत के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ. दिन बीतते गए कई लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सुशांत के सुसाइड को मर्डर बताया. कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की बाते कही गईं. नेपोटिज्म को भी हथियार बनाया गया. कई नामी वकीलों ने भी सुशांत के मौत को मर्डर बताया. लोग डेली सीबीआई जांंच की मांग करते हैं. कई तरह की चीजें बताई दिखाई जाती हैं मुंबई पुलिस के मुताबिक ये एक सुसाइड है. भले ही कुछ भी हो लोग आज भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.
सुशांत के जाने के बाद कई तरह की कहानियां चल रही हैं, जिनमें से एक डिप्रेशन है. ये एक बड़ी समस्या है. लेकिन समस्या से किसी के गुनाह पर पर्दा नहीं पड़ सकता है.
एक महीना हो गया लेकिन अभी भी सुशांत को न्याय नहीं मिला...
follow my blog
ReplyDelete