Saturday, 23 March 2019

आज से शुरू हो रहा क्रिकेट का त्योहार, धुरंधर धोनी और किंग कोहली में टक्कर



होली के त्योहार के बाद क्रिकेट के त्योहार का सेलिब्रेशन कुछ घंटों बाद शुरू होने वाला है... वैसे तो आप समझ ही गए होंगे कि किस त्योहार की बात कर रही हूं. आईपीएल... 

हां भाई आईपीएल, जिसकी खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है और लोगों के पास इसकी बातें और चर्चा करने के सिवा कुछ बचता ही नहीं है. लोग इसकी तैयारी बढ़-चढ़कर करते हैं. 

कोई अपनी पसंदीदा टीम की टीशर्ट और उससे जुड़ी चीजों को खरीदता है तो कोई घर को जंग का मैदान बना देता है. खैर ये आईपीएल की दीवानगी जिसकी कोई हद नहीं हैं. ये आईपीएल का 11वां सीजन है और हर सीजन ने लोगों को रोमांच से भरा है...

आईपीएल का आगाज आज से (23 मार्च) शुरू हो रहा है और ये अपने मुकाम पर 12 मई को पहुंचेगा. आठ टीमें भाग ले रही हैं. आज शाम आठ बजे चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तगड़ी भिड़ंत होगी. धुरंधर धोनी और किंग कोहली की अगुवाई में टीमें उतरेंगी.

धोनी की टीम में सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, शेन वाटसन, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, केदार जाधव, सैम बिलिंग्स, रविंद्र जडेजा, ध्रुव शौरी, चैतन्य विश्नोई, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिशेल सेंटनेर, शार्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा, केएम आसिफ, डेविड विले, दीपक चहार, एन जगदीशन.

कोहली की टीम में एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दुबे, नाथन कोल्टर नाइल, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिच क्लासेन, मोईन अली, कॉलिन डी ग्रांडहोमे, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पी, गुरकीरत सिंह, प्रयास राय बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह.

ये बात तो आज के मैच की हो गई लेकिन आईपीएल का इतिहास भी बेहद खास है. आईपीएल का ऐलान तो 2007 में हुआ था लेकिन इसका पहला सीजन 2008 में खेला गया. उस वक्त भी कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था. पहले सीजन को राजस्थान रॉयल्स ने जीता था और इसके कैप्टन शेनवॉर्न थे.

हर नए सीजन में आईपीएल में कई बदलाव हुए लेकिन लोगों के लिए इसका क्रेज नहीं बदला. आज भी लोग इसके लिए कुछ भी कर जाने को तैयार हैं. इसलिए तैयार हो जाइए आईपीएल का लुत्फ लेने के लिए...

No comments:

Post a Comment

मनमोहन सिंह ने दिया था सबसे लंबा बजट भाषण, ना हो यकीन तो पढ़ लो

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पहला बजट पेश कर रही हैं. इससे पहले भी कई वित्त मंत्री आए और उन्होंने अपना बजट पेश किया है. लेकिन...