Thursday, 12 December 2019

फैंस को करना होगा इंतजार, सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर नहीं आएंगें गली बॉय और रणबीर कपूर





बॉलीवुड के दो डैसिंग एक्टर रनबीर कपूर और रणवीर सिंह सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर नहीं आएंगें. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरेक्टर राजकुमार संतोषी 1994 में आई कल्ट क्लासिक अंदाज अपना अपना का सीक्वल बनाने वाले हैं, जिसमें सलमान खान, आमिर खान, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन ने लीड रोल निभाया था. इस खबर के साथ ही बॉलीवुड में चर्चा थी कि इस फिल्म के सीक्वल में रणवीर सिंह और रनबीर कपूर लीड रोल में फैंस को गुदगुदाएंगें.

खबरों की मानें तो यह फिल्म अगले साल यानी 2020 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. लेकिन पिंकविला के सोर्स के मुताबिक, रनबीर और रणवीर अंदाज अपना अपना 2 में नजर नहीं आएंगें. दोनों एक्टर्स को इस सीक्वल के बारे में कोई जानकारी नहीं है, ना ही फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है. 

वहीं दूसरी तरफ प्रोडक्शन हाउस के करीबी सोर्स के 
मुताबिक, अभी फिल्म के सीक्वल पर कोई काम नहीं हो रहा है. खैर, रनवीर और रणबीर के फैंस को इन दोनों की धमाकेदार जोड़ी को साथ देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.

इन दिनों रणबीर कपूर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर के अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी. वहीं रनवीर सिंह कई प्रोजेक्ट में बिजी हैं. वह कबीर खान की फिल्म 83 में नजर आएंगें, अगले साल वह रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में स्पेशल केमियो में दिखाई देंगें. इस फिल्म अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगें. 

इन टॉप 5 एक्टर्स ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को दी नई उड़ान




भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ने मौजूदा समय में अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी है. आज भोजपुरी एक्टर्स किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. यूपी, बिहार ही नहीं मुंबई इंडस्ट्री भी इनके काम की तारीफ करते नहीं थकती. भोजपुरी फिल्म जगत में कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिन्होंने कम समय में खुद को और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का परचम लहराया है, जिनमें से रवि किशन, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने अपनी अलग पहचान बनाई है. 

अभिनेता से नेता बने रवि किशन ने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज किया है. भोजपुरी ही नहीं रवि किशन ने बॉलीवुड फिल्मों में भी दमदार रोल किए हैं. साथ ही रवि किशन ने 2006 में मोस्ट कंट्रोवर्सल शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं. रवि किशन ने 2019 की लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से सांसद चुने गए हैं. रवि किशन ने कन्यादान, गंगा जइसन माई हमार जैसी हिट फिल्में दीं.

बिग बॉस सीजन 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले सुपरस्टार खेसारी लाल यादव फिल्मों और गानों से धमाल मचाए हुए हैं. खेसारी की पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' थी. इसके बाद खेसारी की कई फिल्में आईं. अब तक वह 70 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनका गाना 'ठीक है' काफी पसंद किया गया.

दिनेश लाल यादव ने कम समय में ही अपनी पहचान बनाई है. दिनेश के रियल नाम से ज्यादा रील नाम ‘निरहुआ’ से जाने जाते हैं. दिनेश लाल यादव के म्यूजिक एल्बम ‘निरहुआ सटल रहे’ ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. एक्टिंग के साथ निरहुआ ने राजनीति में भी किस्मत आजमाई है. फिल्मों और गानों की तरह निरहुआ यहां भी हिट रहे.

पवन सिंह
पवन सिंह को भोजपुरी फिल्मों का सलमान खान कहा जाता है. फिल्मों और गानों से गर्दा उड़ाने वाले पवन सिंह का गाना लॉलीपोप लगेलु काफी मशहूर हुआ. फिल्मों की बात करें तो प्रतिज्ञा, धड़कन, भोजपुरिया राजा जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.

आम्रपाली दुबे
भोजपुरी फिल्मों में जहां मेल एक्टर्स ने दबदबा बनाया वहीं फीमेल एक्टर्स ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. वैसे तो कई फीमेल एक्टर्स हैं, लेकिन आज बात आम्रपाली दुबे की, जिन्होंने मेल एक्टर के सामने अपनी चमक फीकी नहीं पड़ने दी. इन दिनों यू-ट्यूब पर निरहुआ और आम्रपाली का गाना टेबल पे लेबल मिली छाया हुआ है.


Wednesday, 11 December 2019

नागरिकता संशोधन बिल 2019 पास या फेल?



नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद पूरे देश में कहीं जश्न तो कहीं जंग का माहौल है. इस बिल के पास होने से हिंदू शरणार्थियों ने जमकर जश्न मनाया. कहीं मिठाइयों के डिब्बे खोले गए तो कहीं दिये जलकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. साथ ही लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त कर रहे थे. 

वहीं असम, गुवाहाटी में जन आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस बिल को लोकसभा में 311 पक्ष और 80 विपक्ष और राज्यसभा में 125 पक्ष और 99 विपक्ष ने वोट किए.
नागरिकता संशोधन बिल 2019 जिसे लेकर पूरे देश में हो हल्ला है. 

आइए जानते हैं क्या है नागरिकता संशोधन बिल.
संशोधन लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत से पारित होने के बाद अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह विधेयक Citizenship Amendment Bill (CAB) कानून बनकर लागू हो जाएगा. इसके बाद बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदुओं के साथ ही सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाइयों के लिए बगैर वैध दस्तावेजों के भी भारतीय नागरिकता हासिल करने का रास्ता साफ हो जाएगा. 

वहीं कैब 2019 के प्रावधान के मुताबिक पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले मुसलमानों को भारत की नागरिकता नहीं दी जाएगी.

कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां कैब का विरोध कर रही हैं. सरकार के अनुसार, धार्मिक उत्पीड़न की वजह से इन देशों से आने वाले अल्पसंख्यकों को कैब के माध्यम से सुरक्षा दी जा रही है.

इस बिल के पास होने से मोदी सरकार ने एक बार फिर इतिहास रचा है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसे काला दिन कहा है. कैब बिल से पहले भी मोदी सरकार ने कई बार जनता के दिल में जगह बनाई है.

मोदी सरकार ने तीन तलाक समाप्त किया, कश्मीर से धारा 370 हटाई, राम मंदिर का समाधान जैसे कई ऐतिहासिक मसलों को हल निकाला है. इसके अलावा इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (सेकंड एमेंडमेंट) बिल, 2019 के माध्यम से इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 (कोड) में अनेक संशोधन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस संशोधन के तहत कंपनी के पूर्व प्रमोटर्स के अपराधों के लिए उसके नए खरीदारों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं चलाया जाएगा.


लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरत कहानी है बड़ा मंगल

  कलयुग के आखिरी दिन तक श्री राम का जाप करते हुए बजरंगबली इसी धरती पर मौजूद रहेंगे। ऐसा हमारे ग्रंथों और पौराणिक कहानियों में लिखा है। लखनऊ ...