Thursday, 12 December 2019

इन टॉप 5 एक्टर्स ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को दी नई उड़ान




भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ने मौजूदा समय में अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी है. आज भोजपुरी एक्टर्स किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. यूपी, बिहार ही नहीं मुंबई इंडस्ट्री भी इनके काम की तारीफ करते नहीं थकती. भोजपुरी फिल्म जगत में कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिन्होंने कम समय में खुद को और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का परचम लहराया है, जिनमें से रवि किशन, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने अपनी अलग पहचान बनाई है. 

अभिनेता से नेता बने रवि किशन ने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज किया है. भोजपुरी ही नहीं रवि किशन ने बॉलीवुड फिल्मों में भी दमदार रोल किए हैं. साथ ही रवि किशन ने 2006 में मोस्ट कंट्रोवर्सल शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं. रवि किशन ने 2019 की लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से सांसद चुने गए हैं. रवि किशन ने कन्यादान, गंगा जइसन माई हमार जैसी हिट फिल्में दीं.

बिग बॉस सीजन 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले सुपरस्टार खेसारी लाल यादव फिल्मों और गानों से धमाल मचाए हुए हैं. खेसारी की पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' थी. इसके बाद खेसारी की कई फिल्में आईं. अब तक वह 70 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनका गाना 'ठीक है' काफी पसंद किया गया.

दिनेश लाल यादव ने कम समय में ही अपनी पहचान बनाई है. दिनेश के रियल नाम से ज्यादा रील नाम ‘निरहुआ’ से जाने जाते हैं. दिनेश लाल यादव के म्यूजिक एल्बम ‘निरहुआ सटल रहे’ ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. एक्टिंग के साथ निरहुआ ने राजनीति में भी किस्मत आजमाई है. फिल्मों और गानों की तरह निरहुआ यहां भी हिट रहे.

पवन सिंह
पवन सिंह को भोजपुरी फिल्मों का सलमान खान कहा जाता है. फिल्मों और गानों से गर्दा उड़ाने वाले पवन सिंह का गाना लॉलीपोप लगेलु काफी मशहूर हुआ. फिल्मों की बात करें तो प्रतिज्ञा, धड़कन, भोजपुरिया राजा जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.

आम्रपाली दुबे
भोजपुरी फिल्मों में जहां मेल एक्टर्स ने दबदबा बनाया वहीं फीमेल एक्टर्स ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. वैसे तो कई फीमेल एक्टर्स हैं, लेकिन आज बात आम्रपाली दुबे की, जिन्होंने मेल एक्टर के सामने अपनी चमक फीकी नहीं पड़ने दी. इन दिनों यू-ट्यूब पर निरहुआ और आम्रपाली का गाना टेबल पे लेबल मिली छाया हुआ है.


No comments:

Post a Comment

मनमोहन सिंह ने दिया था सबसे लंबा बजट भाषण, ना हो यकीन तो पढ़ लो

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पहला बजट पेश कर रही हैं. इससे पहले भी कई वित्त मंत्री आए और उन्होंने अपना बजट पेश किया है. लेकिन...