आशिक मरा नहीं करते... ऐसा कई फिल्मों में डॉयलॉग सुना होगा या फिर कई आशिकों
को कहते सुना होगा... मैं भी एक आशिक से मिली थीं, जब मैं एमजेएमसी कर रही थीं
लखनऊ यूनिवर्सिटी से.. मैं कभी हीर रांझा, सोनी महिवाल और लैला मंजनू से तो नहीं
मिली लेकिन मिली होती तो यही कहती तुमने भी क्या खाक मोहब्बत की होगी जैसी राजू
भाई ने की.
राजू भाई लखनऊ यूनिवर्सिटी का जाना पहचाना चेहरा, जिनको यूनिवर्सिटी का हर
स्टूडेंट जानता जरूर होगा... उनका प्यार और उनके इश्क की दास्तां कुछ है ही ऐसी...
मेरी उनसे मुलाकात यूनिवर्सिटी के पहले दिन हुई थी.. मेरा पहला दिन था क्लास का...
मैं अपनी लाइफ में पहली बार बिना किसी के साथ के जो घर से इतनी दूर आई थी.. यहां
मैं बता दूं कि मेरा घर लखनऊ में ही है, लेकिन स्कूल और गेजुएशन की पढ़ाई घर से
कुछ दूर पर मौजूद कॉलेज से की और पहले कभी घर से निकली नहीं तो काफी जद्दोजहद के
बाद मैं पहुंची पहली क्लास भी छूट गई.. शायद उस दिन यूनिवर्सिटी पहुंचने के चक्कर
में पूरा तो नहीं लेकिन आधा लखनऊ घूम लिया.
कॉलेज का हर बंदा राजू भाई की लव स्टोरी जानता होगा. सुनी सुनाई और राजू भाई
की बातों की माने जाए तो राजू भाई को एक लड़की से इश्क था, जिसके प्यार में
उन्होंने अपना घर बार सब छोड़ दिया था और कॉलेज में घूमते रहते थे. लोगों से बातें
करते थे, उनकी बातें सुनते थे कुछ स्टूडेंट्स उनमें दिलचस्पी लेते थे तो कुछ उन्हें
देख कर बचने की कोशिश करते थे. लेकिन इन सब से कोई मतलब नहीं था.
प्यार की कई कहानियां सुनी है लेकिन उनके जैसी नहीं वो उस लड़की के बारे में
हर बात बताते जैसे वो बहुत सुंदर थी, लेकिन शायद ही किसी को उसका नाम बताया हो कभी
किसी को. जहां आज के दौर में लोग प्यार से अलग होने पर ना जाने कैसी हरकतें कर
देते हैं. वहीं उनका प्यार इन सब से जुदा था मतलबी ना था.
राजू भाई यूनिवर्सिटी के गोल्ड मेडललिस्ट थे, लेकिन प्यार ने उनको दिन दुनिया
से अलग कर दिया था वो ऐसी दुनिया में थे जहां सिर्फ वो और उनका प्यार और वो
समझदारी भरी दुनिया से अलग थे या यूं कहें कि सिर्रिया गए थे. उनकी खास आदत की वो
सभी से पेन मांगते थे और ना जाने क्या लिखा करते थे अपने हाथों पर. उनके पास सिर्फ
उसकी बातें होती थी जिसे कोई नहीं जानता कौन थी क्या नाम था. लेकिन सभी करते थे.
राजू भाई की लव स्टोरी की तरह ही इनकी डेथ भी एक मिस्ट्री बन गई कुछ महीनों
पहले सुना था कि वो अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. स्टेट्स लगाने पर पता चला
कि दो साल पहले ही जा चुके हैं, फिर पता चला कि वो कहीं चले गए हैं. जितने मुंह
उतनी बातें. अब सच तो भोले ही जाने कि वो कहां हैं जहां भी रहे खुश रहें.