Thursday, 20 February 2020

शिव और शक्ति के मिलन की रात है महाशिवरात्रि



हर हर महादेव... भोले के भक्तों के लिए आज का दिन किसी जश्न से कम नहीं है. आज पूरा देश भोले के जयकारों से गूंज रहा है. 

वैसे तो हर महीने शिवरात्रि आती है. चंद्र चक्र में आने वाली सबसे अंधेरी रात को शिवरात्रि कहते हैं, लेकिन महाशिवरात्रि साल में एक बार आती है, जो फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को होती है.

मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि को शिव और शक्ति के मिलन की रात माना जाता है. महाशिवरात्रि के दिन ही शिव ने वैराग्य को छोड़कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था.

आज के दिन ही 64 जगहों पर शिवलिंग प्रकट हुए थे. आज के दिन भोले के भक्त उनकी बारात निकालते हैं और हर जगह भोले की धूम होती है.


No comments:

Post a Comment

मनमोहन सिंह ने दिया था सबसे लंबा बजट भाषण, ना हो यकीन तो पढ़ लो

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पहला बजट पेश कर रही हैं. इससे पहले भी कई वित्त मंत्री आए और उन्होंने अपना बजट पेश किया है. लेकिन...