Sunday, 18 October 2020

पाकिस्तानी मीडिया के सामने कांग्रेस ने किया देश का अपमान

 



राजनीति के खेल में बीजेपी को नीचा दिखाने के चक्कर में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तानी मीडिया के सामने अपने देश की धज्जियां उड़ा दीं. देश की तुलना पाकिस्तान से की. साथ ही तबलीगी जमात को देश में पीड़ित की संज्ञा दे डाली. इस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने थरूर को खरी-खोटी सुनाई है.

दरअसल, थरूर लाहौर थिंक फेस्ट नाम के कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े थे. इस कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने देश का अपमान किया. थरूर ने कहा कि कोरोना से बेहतर तरीके से निपटने पर हमें पाकिस्तान से जलन हो रही है. कोरोना महामारी के दौरान भेदभाव बढ़ा है. साथ ही तबलीगी जमात को पीड़ित बताया.

बीजेपी ने इस मुद्दे पर सिर्फ शशि थरूर के साथ राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. संबित पात्रा ने कहा है कि थरूर ने जो बयान दिया है उस पर विश्वास नहीं हो रहा है कि कोई भारत का सांसद, राहुल का गांधी का राइट हैंड ऐसे प्लेटफॉर्म अपने ही देश का मजाक कैसे उड़ा सकता है?’

उन्होंने आगे कहा कि थरूर भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के लिए उठाए गए कदमों की आलोचना करते हैं और पाकिस्तान की तारीफ. भारत में उत्तरपूर्व के लोगों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं होता है जबकि भारत जैसा लोकतांत्रिक देश कहीं नहीं है, धिक्कार है थरूर के बयान पर.

तबलीगी जमात पर पात्रा ने कहा कि उन्हें यहां कट्टरता दिख रही है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने एक बार भी पाकिस्तान में हो रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार पर सवाल उठाए?

 

लालू प्रसाद यादव ने उड़ाया नीतीश सरकार का मजाक

 



बिहार में आगामी विधानसभी चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. आए दिन सत्ता में पकड़ मजबूत करने के लिए राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे की बखिया उधेड़ते रहते हैं. इसी चुनावी दंगल में नीतीश सरकार पर ताबड़तोड़ वार किए जा रहे हैं. नीतीश सरकार भी इस हमले का जवाब बड़ी मुश्तैदी से दे रही है. अब आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.

लालू यादव भले ही जेल में हो लेकिन उनके ट्वीट लगातार सुर्खियों में रहते हैं. लालू प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार पर 'बिहार में उद्योग' के मामले में हमला बोला है. लालू यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर करारा सवाल दागा है. उन्होंने सवाल किया है कि बिहार में अब हिंद महासागर भेजा जाए क्या? पंद्रह सालों की नाकामी पर सिर्फ गाल बजाएंगे क्या? नीतीश कुमार, आप थक गए हैं, अब जाकर आराम कीजिए. इस ट्वीट के साथ ही आरजेडी द्वारा बनाया गया एक कार्टून भी है. इस कार्टूव में पानी ले जा रहे कुछ व्यक्तियों से एक शख्स सवाल पूछता है जिसके जवाब में वो कहते हैं - समंदर बनाने जा रहे हैं बिहार में, नीतीश कहते हैं समुन्दर दो तब कारखाना लगाऊंगा.

आपको बता दें कि लालू यादव का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट उनके कार्यालय द्वारा संचालित किया जा रहा है.

वहीं चिराग पासवान ने पिता दिवंगत राम विलास पासवान के दसकर्म पर बाल मुंडवाते हुए कहा कि नीतीश कुमार को दुबारा मुख्यमंत्री बनने से रोकने की हर मुमकिन कोशिश करूंगा.

रविवार को बक्सर में चुनावी सभा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को सोचना तो कुछ नहीं है, काम तो कुछ नहीं है, बस कुछ से कुछ करके अपना पैसा बनाना है. हमने तो सबके विकास के लिए कार्य किया है. हम लोग मिलकर बिहार को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे.

लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरत कहानी है बड़ा मंगल

  कलयुग के आखिरी दिन तक श्री राम का जाप करते हुए बजरंगबली इसी धरती पर मौजूद रहेंगे। ऐसा हमारे ग्रंथों और पौराणिक कहानियों में लिखा है। लखनऊ ...