Sunday, 18 October 2020

पाकिस्तानी मीडिया के सामने कांग्रेस ने किया देश का अपमान

 



राजनीति के खेल में बीजेपी को नीचा दिखाने के चक्कर में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तानी मीडिया के सामने अपने देश की धज्जियां उड़ा दीं. देश की तुलना पाकिस्तान से की. साथ ही तबलीगी जमात को देश में पीड़ित की संज्ञा दे डाली. इस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने थरूर को खरी-खोटी सुनाई है.

दरअसल, थरूर लाहौर थिंक फेस्ट नाम के कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े थे. इस कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने देश का अपमान किया. थरूर ने कहा कि कोरोना से बेहतर तरीके से निपटने पर हमें पाकिस्तान से जलन हो रही है. कोरोना महामारी के दौरान भेदभाव बढ़ा है. साथ ही तबलीगी जमात को पीड़ित बताया.

बीजेपी ने इस मुद्दे पर सिर्फ शशि थरूर के साथ राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. संबित पात्रा ने कहा है कि थरूर ने जो बयान दिया है उस पर विश्वास नहीं हो रहा है कि कोई भारत का सांसद, राहुल का गांधी का राइट हैंड ऐसे प्लेटफॉर्म अपने ही देश का मजाक कैसे उड़ा सकता है?’

उन्होंने आगे कहा कि थरूर भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के लिए उठाए गए कदमों की आलोचना करते हैं और पाकिस्तान की तारीफ. भारत में उत्तरपूर्व के लोगों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं होता है जबकि भारत जैसा लोकतांत्रिक देश कहीं नहीं है, धिक्कार है थरूर के बयान पर.

तबलीगी जमात पर पात्रा ने कहा कि उन्हें यहां कट्टरता दिख रही है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने एक बार भी पाकिस्तान में हो रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार पर सवाल उठाए?

 

No comments:

Post a Comment

लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरत कहानी है बड़ा मंगल

  कलयुग के आखिरी दिन तक श्री राम का जाप करते हुए बजरंगबली इसी धरती पर मौजूद रहेंगे। ऐसा हमारे ग्रंथों और पौराणिक कहानियों में लिखा है। लखनऊ ...