Tuesday, 26 February 2019

पुलवामा हमले का एयरफोर्स ने मुंहतोड़ नहीं धज्जियां उड़ा कर किया मंगल ‘वार’





मंगलवार की सुबह सभी देशवासियों के शुभ संदेश लेकर आई. सूरज की किरण फूटने से पहले ही लोगों के चेहरों पर खुशियों ने दस्तक दी. इस खुशी का कारण भारतीय वायु सेना के द्वारा की गई एयरस्ट्राइक, जिसकी खबर वायरल होते ही सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर पल-पल की खबर आने लगी..
ये सुबह देशवासियों के लिए मंगलकारी और पाकिस्तान में गुजर बसर कर रहे आतंकवादियों के अमंगलकारी रही है. इस मंगलकारी सुबह को भारतीय वायु सेना ने आतंकवादियों पर वार करके मौत की नींद सुला दियाय  
पुलवामा आतंकी हमले का मुंह क्या कमरतोड़, हाथ तोड़ या यूं कहें कि धज्जियां उड़ाकर तगड़ा जवाब दिया है.
इस घटना के बारे में पता चलते ही सोशल मीडिया पर लोगों के ताबड़कतोड़ रिएक्शन आए हैं और आते रहेंगे. कोई पाकिस्तान का मजाक तो कोई तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहा है.
 वायरल हो रही खबरों के मुताबिक, भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान पर कार्रवाई करते हुए एयर स्ट्राइक की. इस एयर स्ट्राइक में सेना ने 12 मिराज 2000 विमानों की मदद से पाकिस्तान के बालकोट में 1000 किलो बमबारी की है. इस बमबारी में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. वायुसेना ने तड़के 3.45 बजे बालाकोट, 3.48 बजे मुजफ्फराबाद और 3.58 बजे चिकोटी में जैश के ठिकानों को तबाह किया. इस हमले में से देशवासियों में खुशी की लहर दौड़ रही है.
इस हमले में 250 से ज्यादी आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. लोग सेना और पीएम मोदी को शुक्रिया अदा कर रहे हैं. सेना ने भी लोगों के जोश को देखते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर रामधारी सिंह दिनकर की कविता को शेयर किया है.
वहीं हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान अपनी हौसला अफजाई में लगा हुआ है, उसका मानना है कि भारतीय वायु सेना सिर्फ पाक सीमा में घुसे थे, लेकिन जवाबी कार्रवाई होने पर वापस चले गए और जो आतंकवादी मारे गए हैं. वह टमाटर के गिरने से हूरों के पास पहुंच गए. खैर पाकिस्तान है, पड़ोसी मुल्क है कुछ भी सोच सकता है.
देशवासियों के जोश और उत्साह के साथ देश के नेताओं ने भी अपने जज्बात ट्विटर पर बयां करे हैं. ऐसी दो चार सर्जिकल स्ट्राइक और हो गई तो पाकिस्तान में पनाह और उनके रिश्ते के आतंकवादियों का खात्मा जल्द ही संभव हो सकता है.
भारतीय वायु सेना को सलाम और जय श्री राम....

1 comment:

मनमोहन सिंह ने दिया था सबसे लंबा बजट भाषण, ना हो यकीन तो पढ़ लो

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पहला बजट पेश कर रही हैं. इससे पहले भी कई वित्त मंत्री आए और उन्होंने अपना बजट पेश किया है. लेकिन...