हर मुद्दे पर अपनी
बेबाक राय रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भाष्कर ने एक बार ट्विटर के जरिए अपनी
आवाज को बुलंद करते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक को करारा जवाब दिया है.
पुलवामा अटैक के बाद से ही भारत-
पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ गई है. पुलवामा हमले के बाद भारत ने एयर स्ट्राइक करते
हुए आतंकवादियों की धज्जियां उड़ा दी.
उसी से खिसियाए पाकिस्तान ने भारत में घुसने की पूरी कोशिश की लेकिन हमारे
रणबाकुरों ने पाकिस्तान के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया और पाकिस्तानी वायु
सेना के एक विमान को मार गिराया. लेकिन इस एक्शन में हमारे देश का एक मिग-21 विमान
क्रैश हो गया और वायुसेना के जाबांज पायलट अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तानी सीमा में जा
पहुंचे.
इस बात की जानकारी खुद पाकिस्तान ने की उनके यहां भारतीय वायुसेना के
पायलट कब्जे में है. इस बात के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया और देश में हड़कंप
मच गया. लोगों ने जमकर अभिनंदन के सपोर्ट में ट्वीट किए और ट्विटर पर कई टैग भी
ट्रेंड करने लगे.
सोशल मीडिया पर पायलट की गिरफ्तारी और पूछताछ के वीडियो वायरल
हुए, एक वीडियो में पाकिस्तानी आवाम के गुस्से का शिकार होना पड़ा.
भारतीय पायलट के
पाकिस्तान में होने पर पाकिस्तान के लोगों ने ट्विटर पर कई तस्वीरें और अभिनंदन और
सेना का मजाक उड़ाया.
इस लिस्ट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक का नाम भी शामिल
है. वीना ने भारतीय सैनिक के पाकिस्तान में होने की खुशी में ट्वीट किया, जिसका
जवाब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भाष्कर ने बखूबी दिया. वीना ने अभिनंदन की तस्वीर
शेयर करते हुए लिखा कि अभी-अभी तो आए हो अच्छी मेहमानवाजी हो गई आपकी...
https://twitter.com/iVeenaKhan/status/1100678842161811456
इसके
अलावा वीना ने अभिनंदन की मूछों का भी मजाक बनाया... वीना के ट्वीट उनके ऑफिशियल
ट्विटर अकाउंट पर देखे जा सकते हैं, जिसका लिंक और तस्वीर शेयर की गई है. वीना के
इन ट्वीट का जवाब देने के लिए स्वरा ने मोर्चा संभाला और वीना को उनके सच से रूबरू
कराया.
स्वरा ने लिखा- वीना जी आपको अपनी इस घटिया सोच पर शर्म आनी चाहिए. तुम्हारी ये खुशी बेहद निर्लज्ज है. हमारा जवान वह एक हीरो और बहादुर है तुम्हारी गिरफ्त में होकर भी वह सम्मानित हैं. उस मेजर से कुछ शालीनता सीखें जो अभिनंदन से सवाल कर रहा है.
https://twitter.com/ReallySwara/status/1100926242688122881
वीना के ट्वीट के
बाद कई लोगों ने उनका सपोर्ट किया और कई लोगों ने ट्रोल किया.
खबरों की मानें तो
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने अभिनंदन को सुरक्षित भारत भेजने की घोषणा कर दी है.
वह शुक्रवार को दो बजे के बाद वतन वापसी कर सकते हैं. इस खबर से सभी लोगों में काफी उत्साह है.
No comments:
Post a Comment