करोड़ों फैंस के लिए इंस्पीरेशन बन चुके बागी टाइगर श्रॉफ का आज हैप्पी वाला
बर्थडे है. टाइगर आज अपना 30 वां जन्मदिन मना रहे हैं. लाखों हसीनाओं का दिल
चुराने वाले टाइगर के जन्मदिन पर जानते हैं कुछ खास बातें.
एक्टिंग के साथ टाइगर का फिटनेस और स्पोर्ट्स में काफी इंटरेस्ट है. टाइगर
अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
2014 में हीरोपंती से टाइगर ने बॉलीवुड में एंट्री की. उसके बाद बागी, बागी2,
मुन्ना माइकल, अ फ्लाइंग जट, स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 जैसी फिल्मों में काम किया. जहां
टाइगर ने एक्टिंग के साथ रोमांस का धुआं उड़ाया.
फिल्मों के साथ म्यूजिक वीडियो भी बनाए. 6 मार्च को टाइगर की फिल्म बागी 3
रिलीज होने वाली है. आशा करते है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करेगी. इस
फिल्म की कामयाबी टाइगर के लिए किसी गिफ्ट से काम नहीं है.
No comments:
Post a Comment