Monday, 2 March 2020

बागी टाइगर के बारे मेें जानिए खास बातें



करोड़ों फैंस के लिए इंस्पीरेशन बन चुके बागी टाइगर श्रॉफ का आज हैप्पी वाला बर्थडे है. टाइगर आज अपना 30 वां जन्मदिन मना रहे हैं. लाखों हसीनाओं का दिल चुराने वाले टाइगर के जन्मदिन पर जानते हैं कुछ खास बातें.
एक्टिंग के साथ टाइगर का फिटनेस और स्पोर्ट्स में काफी इंटरेस्ट है. टाइगर अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
2014 में हीरोपंती से टाइगर ने बॉलीवुड में एंट्री की. उसके बाद बागी, बागी2, मुन्ना माइकल, अ फ्लाइंग जट, स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 जैसी फिल्मों में काम किया. जहां टाइगर ने एक्टिंग के साथ रोमांस का धुआं उड़ाया.
फिल्मों के साथ म्यूजिक वीडियो भी बनाए. 6 मार्च को टाइगर की फिल्म बागी 3 रिलीज होने वाली है. आशा करते है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करेगी. इस फिल्म की कामयाबी टाइगर के लिए किसी गिफ्ट से काम नहीं है.

No comments:

Post a Comment

मनमोहन सिंह ने दिया था सबसे लंबा बजट भाषण, ना हो यकीन तो पढ़ लो

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पहला बजट पेश कर रही हैं. इससे पहले भी कई वित्त मंत्री आए और उन्होंने अपना बजट पेश किया है. लेकिन...