Friday, 10 February 2017

टेडी डे : रूठों को मनाएगा गोलू मोलू भालू

आज का दिन टेडी डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. टेडी बियर्स धरती पर दिए जाने वाले सबसे प्यारे तोहफे होते हैं. इनमें बचपन और  मासूमियत का एहसास होता है. टेडी किसी रूठे को मनाने के लिए दिए जा सकते हैं और किसी का दिल जीतने के लिए भी दिए जाते हैं.
लड़कियों को टेडी से बहुत प्यार होता है. अगर आप उनके पास प्यारु सा भालू लेके जाएंगे तो वह खुशी में पागल भी हो सकती हैं या नहीं भी हो सकती हैं.


No comments:

Post a Comment

लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरत कहानी है बड़ा मंगल

  कलयुग के आखिरी दिन तक श्री राम का जाप करते हुए बजरंगबली इसी धरती पर मौजूद रहेंगे। ऐसा हमारे ग्रंथों और पौराणिक कहानियों में लिखा है। लखनऊ ...