‘इश्क है तो इश्क का इजहार होना चाहिये... ये गाना अक्सर
ऑटो वाले भईया फुल वॉल्यूम में बजाते हैं. जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे ऑटो
की स्पीड भी तेजी से बढ़ने लगती है. शायद उनको भी कोई पसंद होगा पर इश्क का इजहार न
हो पाया होगा. इसलिए ऑटो में ज्ञान बांटते फिर रहे हैं. उनकी स्टोरी भी बड़ी कमाल की
है. फिर कभी फुर्सत में लंबी प्रेम कहानी को शॉर्ट स्टोरी शेयर करूंगी.
मुद्दे पर आते हैं सीधी बात नो बकवास... प्यार उत्सव की
अगली कड़ी में रोजवा देने के बाद प्रपोजवा डे यानी इश्क का इजहार करने का दिन है.
आज भी कई आशिक स्थल इन प्यार के पंछियों से गुलजार होंगे. भाई और बहन लोग कार्ड
सिलेक्शन कर लिए होंगे या कर रहे होंगे. बस अब कहने की बारी है.
प्यार हुआ है तो उसका इकरार भी होना चाहिए. आपका दिल चाहे
कितना भी डर रहा हो अगर इस वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करना है तो
प्रपोज तो करना पड़ेगा भाया.
प्रपोज डे का इंतजार ये खास लोग बड़ी सिद्दत से करते हैं.
भले ही इस
चक्कर में सारे काम छूट जाएं लेकिन इंतजार करना नहीं छोड़ेगे. कुछ तो ऐसे
हैं जो हर साल इस दिन का वेट करते हैं. पर कह कुछ नहीं पाते. दिल की बात अपने
दिलदार से कहने में कैसी शर्म.
प्यार हुआ अब इकरार की बारी है. इश्क का रास्ता मुश्किल है
लेकिन मंजिल मालूम हो तो सब चलता है.
NOTE: प्यार इश्क और
मोहब्बत तो ठीक है लेकिन उसका इजहार और इकरार से पहले ये जानना बहुत ही आवश्यक है
कि बंदा या बंदी आप में इंटरेस्टेड है या नहीं... वरना भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है... डीप में
bahut hi behtareen lekh
ReplyDelete