Thursday, 9 February 2017

चॉकलेट डे पर घोले प्यार की मिठास


मूड चाहे कैसा भी हो लेकिन चॉकलेट खाने के बाद मूड एकदम शानदार हो जाता है. इसी वजह से प्यार उत्सव के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है. 

लड़के –लड़कियों बच्चों-बूढ़ों सभी को चॉकलेट पसंद होती है. लेकिन लड़कियों को चॉकलेट कुछ ज्यादा ही पसंद होती है.

चॉकलेट खाने के बाद खुशी का ठिकाना नहीं होता और लोग इसकी मिठास में डूब जाते हैं. 
अगर कुछ गिले-शिकवे होते हैं. लोग उन्हें भी भूल जाते हैं.

आजकल लोग चॉकलेट के साथ गिफ्ट्स भी देते हैं. मार्केट में अब तो हर मूड के हिसाब से चॉकलेट मिलती है जिनके अपने फायदे होते हैं. इसलिए अगर आप पार्टनर को चॉकलेट देने जा रहे हैं तो उसके मूड और सेहत के हिसाब से ही उसे चॉकलेट दें.


खासकर ये दिन कपल के लिए खास होता है. अगर लड़ाई हो गई हो तो चॉकलेट डे पर एक चॉकलेट से अपनी बाबू सोना को मना सकते हैं.

1 comment:

  1. ������ बहुत ही शानदार

    ReplyDelete

लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरत कहानी है बड़ा मंगल

  कलयुग के आखिरी दिन तक श्री राम का जाप करते हुए बजरंगबली इसी धरती पर मौजूद रहेंगे। ऐसा हमारे ग्रंथों और पौराणिक कहानियों में लिखा है। लखनऊ ...