Thursday, 9 February 2017

वेटिकन सिटी और भगवान शिव का सॉलिड कनेक्शन, तो ये ज़रूर पढ़ लो



दुनिया में कई धर्म और संस्कृति के लोग हैं. धर्म कोई भी हो लेकिन उसका उद्भव सनातन धर्म यानी हिन्दू धर्म से ही हुआ है. ऐसा इतिहासकारों का मानना है. इतिहासकार पी.एन.ओक के मुताबिक, सभी धर्मों की उत्पत्ति हिन्दू धर्म से हुई है. ओक ने कई दावों से यह सिद्ध भी किया है. ओक ने कई उदाहरण भी पेश किए हैं, जिनमें से रोम का वेटिकन सिटी भी एक है.
ओक ने कहा, ‘वेटिकन वास्तव में संस्कृत शब्द 'वाटिका' से आया है और ईसाई धर्म 'कृष्णा नीति' से आया है.

ईसाई धर्म से बहुत पहले ही वेटिकन यानी कि वैदिक केन्द्र जैसे शब्द का अस्तित्व था.

ओक का दावा है कि वेटिकन सिटी भगवान शिव के शिव लिंग के आकार का है. यह पहले शिव मंदिर था.


हिन्दूओं के पवित्र प्रतीक शिवलिंग और वेटिकन शहर के प्रांगण की रचना में हैरान करने वाली समानता है.

शिव के माथे पर तीन रेखाएं (त्रिपुंड) और एक बिन्दु होती है. ये रेखाएं शिवलिंग पर भी समान रूप से अंकित होती हैं.

जिन तीन रेखाओं और एक बिन्दु का जिक्र यहां कर रहे हैं वह पिआजा सेन पिएट्रो के रूप में वेटिकन शहर के डिजाइन में भी मौजूद है.
रोम के वेटिकन शहर में खुदाई के दौरान एक शिवलिंग मिला था, जिसे ग्रिगोरीअन एट्रुस्कैन म्यूजियम (Gregorian Etruscan Museum) में रखा गया है.

इन सब के अलावा इस्लाम और ईसाई के धर्म के लोग जिस आमीन को बोलते हैं. वह भी ब्रह्मांड के सुर ओमका ही एक रूप है.

यह दुनिया धर्म के एक मजबूत आधार पर खड़ी है. इस दुनिया में अलग-अलग धर्मों के लोग रहते हैं, जिनकी मान्यताएं एक-दूसरे से पूरी तरह भिन्न है. लेकिन सभी धर्मों को कहीं न कहीं हिन्दू धर्म जोड़ता है. हिन्दू धर्म में देवों के देव महादेव का सर्वोच्च स्थान है. शिव से सारी दुनिया का सृजन हुआ है.  


No comments:

Post a Comment

लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरत कहानी है बड़ा मंगल

  कलयुग के आखिरी दिन तक श्री राम का जाप करते हुए बजरंगबली इसी धरती पर मौजूद रहेंगे। ऐसा हमारे ग्रंथों और पौराणिक कहानियों में लिखा है। लखनऊ ...