Tuesday, 31 March 2020

जोगीरा सारा रारा... थोड़ा लेट हो गया


जोगीरा सारा रारा... थोड़ा लेट हो गया. कुछ दिन पहले ही हम सब ने होली मनाई है. कोरोना वायरस के कारण कई तरह के लोगों ने होली खेलने से बचने की हिदायत दी. वहीं काफी सारे फेमस लोगों ने होली से दूरी बनाई. वहीं आम जन मानस होली के रंगों में मस्त होकर जमकर होली खेली. होली से दो दिन पहले आम से लेकर खास लोगों ने सोशल मीडिया से लेकर आस-पास की महिलाओं के साथ विश्व महिला दिवस मनाया. महिलाओं की प्रशंसा की या यूं कहें तारीफों के पुल बांधें गए.
लेकिन ये लोग जो महिला उत्थान में अपनी सोशल मीडिया की दीवार रंग रहे थे. क्या ये ऐसे ही हैं, हम सबके बारे में कुछ नहीं कहते या हम किसी के बारे में नहीं कहते. हम आपको बस वो बता रहे है जो समाज में होता है चलता है.
समाज में त्योहार को मनाने का तरीका हमारा कल्चर दिखाता है और उसमें बजने वाले गाने हमारे समाज के दिल का आईना से होते हैं. आप भी हमारी इस बात से सहमत तो होंगे ही, याद कीजिए रक्षाबंधन का गाना 'इसे समझो ना रेशम का तार भैया मेरी रखी का मतलब है प्यार भैया'.
अब मैं आपको होली के कुछ फेमस गाने बताऊंगी जो आज से नहीं बहुत पहले से सार्वजानिक रूप से होली पर गाए और बजाए जा रहे हैं और आज का यूथ भी खूब एंजॉय करता है.
गाने मैं बता रही हूं और मतलब आप सब निकाल लीजिए. मैं बात कर रही हूं अंग से अंग लगाना, रंग बरसे भीगे चुनर वाली... जैसे गाने और भोजपुरी के होली गीतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. अब समझ तो गए ही होंगे आप मैं क्या कहना चाह रही.
वहीं होली के हुड़दंग में महिलाओं के साथ होनी वाली छेड़खानी ने भी यौन शोषण का रूप ले लिया है. जबरदस्ती रंग लगाना, रंग लगाने के बहाने महिलाओं को छूना नॉर्मल हो गया है. बाकी कसर इन डबल मीनिंग गानों ने पूरी कर दी है.
मैं त्यौहार या गानों के खिलाफ नहीं हूं ब्लकि मेरे घर में भी यही गानें बजते है और मैंने भी कई बार इन्हीं गानों पर डांस किया है. लेकिन सोचना तो होगा हमें, सोशल मीडिया की दीवार रंगने से महिला दिवस पूरा होगा क्या? क्योंकि इन गानों के बिना होली तो पूरी नहीं होती.
बात वही है हर साल होली आती है लोग रंग लगाते हैं. गाने होते हैं, वहीं हर साल देश और होली में महिलाओं के साथ होनी वाली अप्रिय घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. लोगों से गुजारिश है आस-पास रहने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाए.

हाय अंग्रेजी ने आज दिल ही तोड़ दिया



अंग्रेजी ने तो आज दिल ही तोड़ दिया.. ये ना समझना रोना रो रहे हैं, एक दर्द है जो बयां कर रहें. देश में नौकरी करने के लिए अगर आप नॉट गुड इन इंग्लिश तो आपकी कोई औकात ही नहीं है. आपको बड़े ही हीन भाव से देखा जाएगा. देश में मीडियम क्लास के घरों में भले ही बच्चा इंग्लिश मीडियम स्कूल से पढ़ा लिखा हो, लेकिन घरों में इंग्लिश सिर्फ आइज, नोज, व्हॉट इज योर फादर नेम, वॉटर, काउ, डॉग ही तक सीमित है, क्योंकि 90S किड्स के पैरेंट्स ज्यादातर सरकारी स्कूल या नॉर्मल प्राइवेट स्कूल से ही पढ़े- लिखे होते हैं, लेकिन बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनकी पढ़ाई इंग्लिश मीडियम स्कूल से करवाते हैं. 

स्कूल में तो अच्छी खासी बच्चों की इंग्लिश में पॉलिश हो जाती है. घर पर वही डॉग कैट से बड़ी हुई तो ट्यूटर के साथ ही इंग्लिश में बातें होती हैं. लेकिन इनका भी ज्यादा टाइम हिंदी बोलने में ही जाता है. कुछ तो इंग्लिश की जंग को जीत जाते हैं कुछ फर्राटेदार इंग्लिश बोलने से पिछड़ जाते हैं, तो ये अंग्रेजी शनि की तरह घर कर जाती है. 
पेश से मैं हिंदी कंटेंट राइटर, अस्सिटेंट प्रोड्यूसर हूं तीन महीने से बेरोजगार हूं. थोड़ी बहुत फ्रीलांस से काम चल रहा है. कहीं भी जॉब ढूंढों वहां ज्यादार वैकेंसी इंग्लिश कंटेंट राइटर के लिए होती, कुछ वैकेंसी मिल भी गई तो इंटरव्यू इंग्लिश में, टेस्ट इंग्लिश में बाकी चीजें ठीक तो उम्मीद रहेगी वरना तेल लेने जाओ.

कुछ महीनों में मैंने देखा है हिंदी कंटेट राइटर की कोई वैल्यू ही नहीं ना पोजीशन में ना ही सैलरी.
हिंदी लिखने के लिए भी अंग्रेजी में इंटरव्यू क्यों भाई दिक्कत क्या है, जीने नहीं दोगे क्या. ऐसे ही कई लोग होंगे जो अंग्रेजी अच्छे से समझते है, लिख लेते हैं, लेकिन बोलने में उनकी हिम्मत जवाब दे जाती है या बोल भी लेते हैं तो फर्राटेदार ना होने पर अच्छी खासी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. 

ऐसा आज मेरे साथ हुआ जॉब हिंदी कंटेंट राइटर की थी लेकिन इंटरव्यू फुल अंग्रेजी में था. मैं फर्राटेदार तो नहीं लेकिन एक्सीलेंट अंग्रेजी लिख और समझ लेती हूं और बोलने में नॉट फर्राटेदार पर गुड अंग्रेजी बोल लेती हूं. सारी चीजें डिस्कस होने के बाद मैडम ने कहा शिखा आई थिंक यू आर नॉट एक्सीलेंट इन इंग्लिश. आई कॉल यू लेटर ओके, थैंक्यू.

तीन साल 4 महीने के एक्सपीरियंस में तो मैं समझ गई हूं .. आई कॉल यू लेटर का मतलब... बस अब यही है अंग्रेजी... दिल टूट गया. स्कूल में सबसे ज्यादा नंबर इसी सब्जेक्ट में आते थे. आज लगता है सब बेईमानी है. मेरा टीचर जरूर सस्ता नाश करता होगा. तभी नंबर अच्छे देता था.



Friday, 27 March 2020

शिखांजलि


मैं कुछ तुझ जैसी,
तू कुछ मुझ जैसी,
तुझे देख कर मुझे लगा,
तेरा मुझसे है नाता पुराना,
पहले तू कुछ रूकी,
मैं कुछ ठिठकी...
जब एक मोड़ के मुसाफिर हुए,
तो हुईं बातें सबकी..
समय बीता हम हो गए
 दांत काटी रोटी जैसे,
तू कुछ सोचे मैं कह दूं,
मैं बोलूं तू पूरी बात समझ ले..
सबको लगता हमें देखकर
हम हैं बहनें या तो पुरानी सहेली..
पर जब बातें होती मुस्कुरा देते दोनों
और कहते अभी कुछ दिन पहले थे अजनबी
अब बंध गए हैं अनोखे से रिश्ते में
मैं कुछ तुझ जैसी, तू कुछ मुझ जैसी..--- शिखा राजपूत

Thursday, 26 March 2020

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित लोग, जानिए कितनी पहुंची मरीजों की संख्या


भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 562 तक पहुंच गई है, जिसमें मंगलवार को उत्तर-पश्चिम से पहला मामला सामने आया है. देश के विभिन्न हिस्सों से एक दिन में 40 से अधिक ताजा मामले सामने आए हॆ. जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मणिपुर से नए मामले सामने आए हैं.
भारत में मौजूद समय में COVID-19 के 512 सक्रिय मामले हैं. स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 40 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. आज मदुरै में 54 साल के व्यक्ति की मृत्यु हो गई, देश में मौत का आकंड़ा दस तक पहुंच गया है.
केरल देश का सबसे प्रभावित राज्य है, जहां 109 कोरोना के मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या भी 100 का आंकड़ा पार कर गई है. स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में 101 कोरोना वायरस के केस दर्ज किए गए हैं.
पिछले कुछ दिनों में कर्नाटक में COVID-19 मामलों में वृद्धि हुई है, जिससे राज्य में कुल मरीज 46 हो गए हैं. तेलंगाना में मामलों की संख्या 35 हो गई है, जिसमें 10 विदेशी भी शामिल हैं.
पिछले दो दिनों में पांच और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, इसलिए उत्तर प्रदेश में कुल संख्या COVID-19 सकारात्मक मामले बढ़कर 35 हो गए, जिनमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल है. गुजरात में 33 और दिल्ली में 30 मरीज हैं.
जम्मू और कश्मीर में कोरोना वायरस के सात मरीज हैं, वहीं लद्दाख में 13 COVID-19 सकारात्मक मामले हैं. मंगलवार को मिजोरस और मणिपुर से नए मामले सामने आए हैं.
पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश, प्रत्येक से नौ मरीज हैं. हिमाचल प्रदेश, बिहार, प्रत्येक से तीन केस सामने आए हैं, वहीं उड़ीसा से भी दो केस सामने आए हैं. पुडुचेरी, मणिपुर और छत्तीसगढ़, प्रत्येक से एक केस दर्ज किया गया है.

जैसे ही कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 500 से अधिक हो गई, प्रधान नरेंद्र मोदी ने मंगलवार आधी रात से 21 दिनों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी. केवल किराने की दुकानें, बैंकों,  एटीएम और दवा दुकानों जैसी आवश्यक सेवाएं लोगों के लिए कार्य करेंगी.
सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. भारतीय रेलवे ने कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर सभी यात्री ट्रेनों को 14 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि देश भर में आवश्यक वस्तुओं को ले जाने के लिए फ्रेट आंदोलन चालू रहेगा.
गृहमंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि जो भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करेगा, उसे दो साल की सजा और जुर्माना होगा.
सोर्स--- https://www.livemint.com/news/india/coronavirus-update-number-total-cases-surges-to-562-here-s-state-wise-tally-11585112828799.html
/this article is a translate version 



Monday, 16 March 2020

नजरें जो कर देती हैं परेशान



निगाहें मिलाने को जी चाहता है..., आंखों ही आंखों में इशारा हो गया...,अंखियों से गोली मारे.., ना जाने कितने ही सदाबहार गीत बॉलीवुड ने दिए हैं, जो आंखों, नजरों, निगाहों के किस्से या यूं कहें जज्बातों को बयां कर रहे हैं.
अगर इंसान के पास आंखें ना हो तो वह इस खूबसूरत दुनिया को नहीं देख सकता है. आंखों के सहारे ही इंसान जीना सिखता है. हम नजरों से सबकुछ यानी गुस्सा, प्यार, इकरार, शरारत, शर्म जाहिर करते हैं. बिना जुबान हिलाए हम आंखों से बहुत सारी बातें कर जाते हैं, जो हम बोल कर भी नहीं कर पाते.
लेकिन उन नजरों को क्या करें जो किसी को भी परेशान कर दें. ऐसी नजरें महिलाओं और लड़कियों के लिए ही बनी हैं, जो लड़कियों को हर तरफ से घूर रही होती हैं. चाहे वह कहीं भी हों. ये नजरें ऐसी होती हैं जो कपड़े पहने होने पर भी ऐसे देखती हैं, जैसी एक्सरे कर रही हों.
ऐसा मेरे साथ भी कई बार हुआ है. गारण्टी के साथ कह सकती हूं आप लोगों के साथ भी हुआ होगा. जब आप टैक्सी में बैठे हों, किसी का इंतजार कर रहे हों.
कभी दूर खड़ा इंसान पूरी तरह घूर रहा होता है या कभी बगल में खड़ा इंसान टीशर्ट, कुर्ती शर्ट में कुछ ना दिखने पर भी नजरों से अंदर घुसने की पूरी कोशिश कर रहा होता है.
अक्सर मेरा सामना ऐसी नजरों से टैक्सी में सामने या बगल में बैठे किसी के बाप, भाई, चाचा, मामा... बाकी जितने भी रिश्ते पुरुषों को लेकर बने हैं से होता है. मैं ये इसलिए लिख रही हूं, क्योंकि कुछ दिनों पहले ही मेरा सामना ऐसी नजरों से हुआ. मेरे सामने बैठे अंकल बार-बार मेरे सीने की तरफ देखे जा रहे थे. मुझे समझ नहीं आ रहा अंकल को कुछ दिखने की गुंजाइश तो थी नहीं तो भाई साहब देख क्या रहे थे. पांच मिनट बाद मैंने अंकल से पूछा घर की औरतों और लड़कियों को ऐसे ही घूरते हैं. बस कहना इतना ही था अंकल झेंप गए और अपनी मंजिल चारबाग से पहले ही उतर गए. ऐसा ना जाने कितनी लड़कियों के साथ होता होगा जो उन्हें अनकन्फर्टेबल करता है.
मैंने भी जब कुछ साल पहले घर से अकेले निकलना शुरू किया तब मैं ऐसे जवाब नहीं दे पाती थी मैं कुछ लड़कियों की तरह अपनी छाती को बैग से छुपाने की कोशिश करती, असहज महसूस करती थी, टैक्सी या ऑटो से जाने का मन नहीं करता था... लेकिन जाना तो पड़ता था. मुझे लगता था बैग ने सब छुपा लिया, लेकिन मैं गलत थी कि इस समस्या का हल बैग से छुपना नहीं. इसे रोकना ही हल है ताकि किसी और लड़की को ऐसी नजरें परेशान ना कर सकें. ऐसी ही कई किस्से हैं जो मेरे साथ या किसी भी लड़की के साथ हुए होंगे तो मेरे ब्लॉग को फॉलो करें और जानिए मुझसे जुड़ी बातें आपको भी अपनी सी लगेंगी.

Thursday, 5 March 2020

कोरोना वायरस से घबराए सलमान खान, लोगों से की अपील



70 से ज्यादा देशों में फैले चुके कोरोना वायरस का असर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान पर भी हो गया है. देश-दुनिया में कोई भी घटना घटे उसका असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ता है. ऐसा ही कुछ सलमान खान के साथ हुआ है.
बता दें कि कोरोना वायरस से अबतक तीन हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान से हाथ धो चुके हैं, इसलिए इससे बचने के लिए बार-बार हाथ धोना न भूलें. इसकी चपेट में 90 हजार लोग आ चुके हैं. भारत में अभी तक तीन कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
दरअसल, सलमान ने कोरोना वायरस पर रिएक्शन दिया है. सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह हाथ जोड़कर नमस्ते कर रहे हैं. सलमान ने पोस्ट में लिखा है, 'नमस्कार...हमारी सभ्यता में नमस्ते और सलाम है! जब कोरोना वायरस खत्म हो जाए तब हाथ मिलाओ और गले लगो.' इसके अलावा सलमान की अपकमिंग फिल्म राधे की थाईलैंड की शूटिंग कोरोना की वजह से कैंसिल कर दी गई. अब इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में होगी. सलमान के अलावा कई बॉलीवुड हस्तियों ने कोरोना से बचने की सलाह दी है.
आइए जानते हैं कोरोना से बचाव और लक्षण.
लक्षण- सर्दी, जुखाम,सिरदर्द,सीने में दर्द
बचाव—
खांसते और छींकते वक्त रूमाल का इस्तेमाल करें.
मास्क पहनें.
भीड़भाड़ से दूर रहें.
नाक, कान, आंख को बार-बार न छुएं.
अंडा और मांस न खाएं.
जंगली जानवरों से दूर रहे.
हाथ को बार-बार धूलें और सेनेटाइजर का प्रयोग करें.



निर्भया केस: खत्म हुए दोषियों के कानूनी पैंतरे, 20 मार्च को होगी फांसी


तारीख पे तारीख... तारीख पे तारीख... सनी देओल की फिल्म दामिनी का ये डॉयलॉग निर्भया केस पर बिल्कुल फिट बैठ रहा है, जिस तरह फिल्म में जज साहब एक लड़की को इंसाफ देने में तारीखें देते जा रहे थे. वैसे ही रियल लाइफ में निर्भया के दोषियों की फांसी हर बार टाली जा रही है. एक बार फिर फांसी की सजा की तारीख का ऐलान किया गया है.
निर्भया के दोषियों अक्षय सिंह, मुकेश सिंह, पवन गुप्ता और विनय शर्मा को 2013 में फांसी की सजा सुनाई गई थी, लेकिन सजा सुनाए जाने के बाद इन दरिंदों की फांसी की नौबत ही नहीं आ पा रही. वहीं इनके लिए दया की गुजारिश की जा रही है.
निर्भया के दोषियों का नया डेथ वारंट जारी किया गया है. इससे पहले तीन बार फांसी की तारीख का ऐलान हो चुका है, लेकिन कोई न कोई याचिका उस रात हुई हैवानियत पर एक और पर्दा डाल जाती है.
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने इस बार फांसी की सजा की तारीख 20 मार्च रखी है. सुबह 5.30 बजे फांसी दी जाएगी. इससे पहले 22 जनवरी, 1 फरवरी और 3 मार्च के लिए डेथ वॉरंट जारी किया गया था.
एक बार फिर निर्भया की मां के चेहरे पर तसल्ली की मुस्कान आई है कि इस बार तो बेटी को इंसाफ मिलेगा. क्योंकि चारों दोषियों के सभी कानूनी पैतरे खत्म हो चुके हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को पवन की दया याचिका खारिज कर दी थी. अन्य तीनों दोषियों की दया याचिका राष्ट्रपति पहले ही खारिज कर चुके हैं.
16 दिसंबर 2012 की उस काली रात की चीखें आज भी लोगों के कानों में गूंजती है. ना जाने सरकार ने कितने महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम कर डाले, लेकिन बलात्कार और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों का सिलसिला आज भी जारी है.



Monday, 2 March 2020

ट्रेलर रिव्यू: अक्षय का खिलाड़ी मोड ऑन, सूर्यवंशी के ट्रेलर में एक्शन का डबल डोज


एक्शन किंग खिलाड़ी कुमार की अपकमिंग फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया है. 

इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है और उनकी फिल्म में एक्शन का डबल डोज होना लाजमी है. 4 मिनट 15 सेकेंड के ट्रेलर में ड्रामा और एक्शन ताबड़तोड़ है.

फिल्म में सिंघम और सिंबा भी नजर आएंगें. अक्षय की देशभक्ति फिल्म की लिस्ट में एक और फिल्म शामिल हो गई है.

4 मिनट के ट्रेलर में आपको बोरियत महसूस नहीं होगी. ट्रेलर के अंत में सिंबा और सिंघम की एंट्री होती है, जो फैंस के लिए काफी एक्साइटेड करने वाला है.

फिल्म में कटरीना कैफ उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी. ये फिल्म 27 मार्च को रिलीज होगी. 

बागी टाइगर के बारे मेें जानिए खास बातें



करोड़ों फैंस के लिए इंस्पीरेशन बन चुके बागी टाइगर श्रॉफ का आज हैप्पी वाला बर्थडे है. टाइगर आज अपना 30 वां जन्मदिन मना रहे हैं. लाखों हसीनाओं का दिल चुराने वाले टाइगर के जन्मदिन पर जानते हैं कुछ खास बातें.
एक्टिंग के साथ टाइगर का फिटनेस और स्पोर्ट्स में काफी इंटरेस्ट है. टाइगर अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
2014 में हीरोपंती से टाइगर ने बॉलीवुड में एंट्री की. उसके बाद बागी, बागी2, मुन्ना माइकल, अ फ्लाइंग जट, स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 जैसी फिल्मों में काम किया. जहां टाइगर ने एक्टिंग के साथ रोमांस का धुआं उड़ाया.
फिल्मों के साथ म्यूजिक वीडियो भी बनाए. 6 मार्च को टाइगर की फिल्म बागी 3 रिलीज होने वाली है. आशा करते है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करेगी. इस फिल्म की कामयाबी टाइगर के लिए किसी गिफ्ट से काम नहीं है.

लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरत कहानी है बड़ा मंगल

  कलयुग के आखिरी दिन तक श्री राम का जाप करते हुए बजरंगबली इसी धरती पर मौजूद रहेंगे। ऐसा हमारे ग्रंथों और पौराणिक कहानियों में लिखा है। लखनऊ ...