Friday, 27 March 2020

शिखांजलि


मैं कुछ तुझ जैसी,
तू कुछ मुझ जैसी,
तुझे देख कर मुझे लगा,
तेरा मुझसे है नाता पुराना,
पहले तू कुछ रूकी,
मैं कुछ ठिठकी...
जब एक मोड़ के मुसाफिर हुए,
तो हुईं बातें सबकी..
समय बीता हम हो गए
 दांत काटी रोटी जैसे,
तू कुछ सोचे मैं कह दूं,
मैं बोलूं तू पूरी बात समझ ले..
सबको लगता हमें देखकर
हम हैं बहनें या तो पुरानी सहेली..
पर जब बातें होती मुस्कुरा देते दोनों
और कहते अभी कुछ दिन पहले थे अजनबी
अब बंध गए हैं अनोखे से रिश्ते में
मैं कुछ तुझ जैसी, तू कुछ मुझ जैसी..--- शिखा राजपूत

No comments:

Post a Comment

मनमोहन सिंह ने दिया था सबसे लंबा बजट भाषण, ना हो यकीन तो पढ़ लो

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पहला बजट पेश कर रही हैं. इससे पहले भी कई वित्त मंत्री आए और उन्होंने अपना बजट पेश किया है. लेकिन...