Monday, 2 March 2020

ट्रेलर रिव्यू: अक्षय का खिलाड़ी मोड ऑन, सूर्यवंशी के ट्रेलर में एक्शन का डबल डोज


एक्शन किंग खिलाड़ी कुमार की अपकमिंग फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया है. 

इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है और उनकी फिल्म में एक्शन का डबल डोज होना लाजमी है. 4 मिनट 15 सेकेंड के ट्रेलर में ड्रामा और एक्शन ताबड़तोड़ है.

फिल्म में सिंघम और सिंबा भी नजर आएंगें. अक्षय की देशभक्ति फिल्म की लिस्ट में एक और फिल्म शामिल हो गई है.

4 मिनट के ट्रेलर में आपको बोरियत महसूस नहीं होगी. ट्रेलर के अंत में सिंबा और सिंघम की एंट्री होती है, जो फैंस के लिए काफी एक्साइटेड करने वाला है.

फिल्म में कटरीना कैफ उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी. ये फिल्म 27 मार्च को रिलीज होगी. 

No comments:

Post a Comment

लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरत कहानी है बड़ा मंगल

  कलयुग के आखिरी दिन तक श्री राम का जाप करते हुए बजरंगबली इसी धरती पर मौजूद रहेंगे। ऐसा हमारे ग्रंथों और पौराणिक कहानियों में लिखा है। लखनऊ ...