Monday, 16 March 2020

नजरें जो कर देती हैं परेशान



निगाहें मिलाने को जी चाहता है..., आंखों ही आंखों में इशारा हो गया...,अंखियों से गोली मारे.., ना जाने कितने ही सदाबहार गीत बॉलीवुड ने दिए हैं, जो आंखों, नजरों, निगाहों के किस्से या यूं कहें जज्बातों को बयां कर रहे हैं.
अगर इंसान के पास आंखें ना हो तो वह इस खूबसूरत दुनिया को नहीं देख सकता है. आंखों के सहारे ही इंसान जीना सिखता है. हम नजरों से सबकुछ यानी गुस्सा, प्यार, इकरार, शरारत, शर्म जाहिर करते हैं. बिना जुबान हिलाए हम आंखों से बहुत सारी बातें कर जाते हैं, जो हम बोल कर भी नहीं कर पाते.
लेकिन उन नजरों को क्या करें जो किसी को भी परेशान कर दें. ऐसी नजरें महिलाओं और लड़कियों के लिए ही बनी हैं, जो लड़कियों को हर तरफ से घूर रही होती हैं. चाहे वह कहीं भी हों. ये नजरें ऐसी होती हैं जो कपड़े पहने होने पर भी ऐसे देखती हैं, जैसी एक्सरे कर रही हों.
ऐसा मेरे साथ भी कई बार हुआ है. गारण्टी के साथ कह सकती हूं आप लोगों के साथ भी हुआ होगा. जब आप टैक्सी में बैठे हों, किसी का इंतजार कर रहे हों.
कभी दूर खड़ा इंसान पूरी तरह घूर रहा होता है या कभी बगल में खड़ा इंसान टीशर्ट, कुर्ती शर्ट में कुछ ना दिखने पर भी नजरों से अंदर घुसने की पूरी कोशिश कर रहा होता है.
अक्सर मेरा सामना ऐसी नजरों से टैक्सी में सामने या बगल में बैठे किसी के बाप, भाई, चाचा, मामा... बाकी जितने भी रिश्ते पुरुषों को लेकर बने हैं से होता है. मैं ये इसलिए लिख रही हूं, क्योंकि कुछ दिनों पहले ही मेरा सामना ऐसी नजरों से हुआ. मेरे सामने बैठे अंकल बार-बार मेरे सीने की तरफ देखे जा रहे थे. मुझे समझ नहीं आ रहा अंकल को कुछ दिखने की गुंजाइश तो थी नहीं तो भाई साहब देख क्या रहे थे. पांच मिनट बाद मैंने अंकल से पूछा घर की औरतों और लड़कियों को ऐसे ही घूरते हैं. बस कहना इतना ही था अंकल झेंप गए और अपनी मंजिल चारबाग से पहले ही उतर गए. ऐसा ना जाने कितनी लड़कियों के साथ होता होगा जो उन्हें अनकन्फर्टेबल करता है.
मैंने भी जब कुछ साल पहले घर से अकेले निकलना शुरू किया तब मैं ऐसे जवाब नहीं दे पाती थी मैं कुछ लड़कियों की तरह अपनी छाती को बैग से छुपाने की कोशिश करती, असहज महसूस करती थी, टैक्सी या ऑटो से जाने का मन नहीं करता था... लेकिन जाना तो पड़ता था. मुझे लगता था बैग ने सब छुपा लिया, लेकिन मैं गलत थी कि इस समस्या का हल बैग से छुपना नहीं. इसे रोकना ही हल है ताकि किसी और लड़की को ऐसी नजरें परेशान ना कर सकें. ऐसी ही कई किस्से हैं जो मेरे साथ या किसी भी लड़की के साथ हुए होंगे तो मेरे ब्लॉग को फॉलो करें और जानिए मुझसे जुड़ी बातें आपको भी अपनी सी लगेंगी.

No comments:

Post a Comment

लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरत कहानी है बड़ा मंगल

  कलयुग के आखिरी दिन तक श्री राम का जाप करते हुए बजरंगबली इसी धरती पर मौजूद रहेंगे। ऐसा हमारे ग्रंथों और पौराणिक कहानियों में लिखा है। लखनऊ ...