भारत में कोरोना वायरस के
कुल मामलों की संख्या 562 तक पहुंच गई है, जिसमें मंगलवार को उत्तर-पश्चिम से पहला मामला सामने आया है. देश के विभिन्न
हिस्सों से एक दिन में 40 से अधिक ताजा मामले सामने आए हॆ. जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, पंजाब, महाराष्ट्र,
कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान,
उत्तर प्रदेश और मणिपुर से नए मामले सामने आए
हैं.
भारत में मौजूद समय में COVID-19 के 512 सक्रिय मामले हैं. स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 40
लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. आज मदुरै में 54 साल के व्यक्ति की
मृत्यु हो गई, देश में मौत का आकंड़ा दस तक पहुंच गया है.
केरल देश का सबसे प्रभावित राज्य है, जहां 109
कोरोना के मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में
कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या भी 100 का आंकड़ा पार कर गई है. स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय के
अनुसार, महाराष्ट्र में 101
कोरोना वायरस के केस दर्ज किए गए हैं.
पिछले कुछ दिनों में
कर्नाटक में COVID-19 मामलों में
वृद्धि हुई है, जिससे राज्य में
कुल मरीज 46 हो गए हैं. तेलंगाना में
मामलों की संख्या 35 हो गई है,
जिसमें 10 विदेशी भी शामिल हैं.
पिछले दो दिनों में पांच
और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, इसलिए उत्तर प्रदेश में कुल संख्या COVID-19 सकारात्मक मामले बढ़कर 35 हो गए, जिनमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल है. गुजरात में 33 और
दिल्ली में 30 मरीज हैं.
जम्मू और कश्मीर में कोरोना वायरस के सात मरीज
हैं, वहीं लद्दाख में 13 COVID-19 सकारात्मक मामले हैं. मंगलवार को मिजोरस और
मणिपुर से नए मामले सामने आए हैं.
पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश,
प्रत्येक से नौ मरीज हैं. हिमाचल प्रदेश, बिहार, प्रत्येक से तीन केस सामने आए
हैं, वहीं उड़ीसा से भी दो केस सामने आए हैं. पुडुचेरी, मणिपुर और छत्तीसगढ़,
प्रत्येक से एक केस दर्ज किया गया है.
जैसे ही कोरोना वायरस के
मामलों की संख्या 500 से अधिक हो गई, प्रधान नरेंद्र मोदी ने मंगलवार आधी रात से 21
दिनों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी. केवल किराने की दुकानें,
बैंकों, एटीएम और दवा दुकानों जैसी आवश्यक सेवाएं लोगों
के लिए कार्य करेंगी.
सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. भारतीय रेलवे ने कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर
सभी यात्री ट्रेनों को 14 अप्रैल तक के लिए
स्थगित कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि देश भर में आवश्यक वस्तुओं को ले जाने के लिए
फ्रेट आंदोलन चालू रहेगा.
गृहमंत्रालय ने मंगलवार
को कहा कि जो भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करेगा, उसे दो साल की सजा और
जुर्माना होगा.
सोर्स--- https://www.livemint.com/news/india/coronavirus-update-number-total-cases-surges-to-562-here-s-state-wise-tally-11585112828799.html
/this article is a translate version
No comments:
Post a Comment