Tuesday, 31 March 2020

हाय अंग्रेजी ने आज दिल ही तोड़ दिया



अंग्रेजी ने तो आज दिल ही तोड़ दिया.. ये ना समझना रोना रो रहे हैं, एक दर्द है जो बयां कर रहें. देश में नौकरी करने के लिए अगर आप नॉट गुड इन इंग्लिश तो आपकी कोई औकात ही नहीं है. आपको बड़े ही हीन भाव से देखा जाएगा. देश में मीडियम क्लास के घरों में भले ही बच्चा इंग्लिश मीडियम स्कूल से पढ़ा लिखा हो, लेकिन घरों में इंग्लिश सिर्फ आइज, नोज, व्हॉट इज योर फादर नेम, वॉटर, काउ, डॉग ही तक सीमित है, क्योंकि 90S किड्स के पैरेंट्स ज्यादातर सरकारी स्कूल या नॉर्मल प्राइवेट स्कूल से ही पढ़े- लिखे होते हैं, लेकिन बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनकी पढ़ाई इंग्लिश मीडियम स्कूल से करवाते हैं. 

स्कूल में तो अच्छी खासी बच्चों की इंग्लिश में पॉलिश हो जाती है. घर पर वही डॉग कैट से बड़ी हुई तो ट्यूटर के साथ ही इंग्लिश में बातें होती हैं. लेकिन इनका भी ज्यादा टाइम हिंदी बोलने में ही जाता है. कुछ तो इंग्लिश की जंग को जीत जाते हैं कुछ फर्राटेदार इंग्लिश बोलने से पिछड़ जाते हैं, तो ये अंग्रेजी शनि की तरह घर कर जाती है. 
पेश से मैं हिंदी कंटेंट राइटर, अस्सिटेंट प्रोड्यूसर हूं तीन महीने से बेरोजगार हूं. थोड़ी बहुत फ्रीलांस से काम चल रहा है. कहीं भी जॉब ढूंढों वहां ज्यादार वैकेंसी इंग्लिश कंटेंट राइटर के लिए होती, कुछ वैकेंसी मिल भी गई तो इंटरव्यू इंग्लिश में, टेस्ट इंग्लिश में बाकी चीजें ठीक तो उम्मीद रहेगी वरना तेल लेने जाओ.

कुछ महीनों में मैंने देखा है हिंदी कंटेट राइटर की कोई वैल्यू ही नहीं ना पोजीशन में ना ही सैलरी.
हिंदी लिखने के लिए भी अंग्रेजी में इंटरव्यू क्यों भाई दिक्कत क्या है, जीने नहीं दोगे क्या. ऐसे ही कई लोग होंगे जो अंग्रेजी अच्छे से समझते है, लिख लेते हैं, लेकिन बोलने में उनकी हिम्मत जवाब दे जाती है या बोल भी लेते हैं तो फर्राटेदार ना होने पर अच्छी खासी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. 

ऐसा आज मेरे साथ हुआ जॉब हिंदी कंटेंट राइटर की थी लेकिन इंटरव्यू फुल अंग्रेजी में था. मैं फर्राटेदार तो नहीं लेकिन एक्सीलेंट अंग्रेजी लिख और समझ लेती हूं और बोलने में नॉट फर्राटेदार पर गुड अंग्रेजी बोल लेती हूं. सारी चीजें डिस्कस होने के बाद मैडम ने कहा शिखा आई थिंक यू आर नॉट एक्सीलेंट इन इंग्लिश. आई कॉल यू लेटर ओके, थैंक्यू.

तीन साल 4 महीने के एक्सपीरियंस में तो मैं समझ गई हूं .. आई कॉल यू लेटर का मतलब... बस अब यही है अंग्रेजी... दिल टूट गया. स्कूल में सबसे ज्यादा नंबर इसी सब्जेक्ट में आते थे. आज लगता है सब बेईमानी है. मेरा टीचर जरूर सस्ता नाश करता होगा. तभी नंबर अच्छे देता था.



No comments:

Post a Comment

लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरत कहानी है बड़ा मंगल

  कलयुग के आखिरी दिन तक श्री राम का जाप करते हुए बजरंगबली इसी धरती पर मौजूद रहेंगे। ऐसा हमारे ग्रंथों और पौराणिक कहानियों में लिखा है। लखनऊ ...