70 से ज्यादा देशों में फैले चुके कोरोना वायरस का असर बॉलीवुड के भाईजान सलमान
खान पर भी हो गया है. देश-दुनिया में कोई भी घटना घटे उसका असर फिल्म इंडस्ट्री पर
भी पड़ता है. ऐसा ही कुछ सलमान खान के साथ हुआ है.
बता दें कि कोरोना वायरस से अबतक तीन हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान से हाथ
धो चुके हैं, इसलिए इससे बचने के लिए बार-बार हाथ धोना न भूलें. इसकी चपेट में 90
हजार लोग आ चुके हैं. भारत में अभी तक तीन कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
दरअसल, सलमान ने कोरोना वायरस पर रिएक्शन दिया है. सलमान ने अपने इंस्टाग्राम
पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह हाथ जोड़कर नमस्ते कर रहे हैं. सलमान ने पोस्ट
में लिखा है, 'नमस्कार...हमारी
सभ्यता में नमस्ते और सलाम है! जब कोरोना वायरस खत्म हो जाए तब हाथ मिलाओ और गले
लगो.' इसके अलावा सलमान
की अपकमिंग फिल्म राधे की थाईलैंड की शूटिंग कोरोना की वजह से कैंसिल कर दी गई. अब
इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में होगी. सलमान के अलावा कई बॉलीवुड हस्तियों ने कोरोना
से बचने की सलाह दी है.
आइए जानते हैं कोरोना से बचाव और लक्षण.
लक्षण- सर्दी, जुखाम,सिरदर्द,सीने में दर्द
बचाव—
खांसते और छींकते वक्त रूमाल का इस्तेमाल करें.
मास्क पहनें.
भीड़भाड़ से दूर रहें.
नाक, कान, आंख को बार-बार न छुएं.
अंडा और मांस न खाएं.
जंगली जानवरों से दूर रहे.
हाथ को बार-बार धूलें और सेनेटाइजर का प्रयोग करें.
No comments:
Post a Comment