Friday 29 September 2017

नहीं हुआ था रावण का अंतिम संस्कार, इस जगह मौजूद है शव !


आज पूरे देश में दशहरे का जश्न मनाया जाएगा. गली, मोहल्ले और चौराहा हर जगह रावण के पुतले बने तो कुछ अधूरे से नजर आ रहे हैं. आज के दिन ही राम ने रावण का वध किया था और सीता मां को आजाद किया था. उसके बाद पूरे सम्मान के साथ उनके छोटे भाई को उनका शरीर सौंप दिया था. 

इसके बाद विभीषण ने अपने भईय्या का अंतिम संस्कार किया या नहीं यह तो वो ही जानें लेकिन एक रिसर्च में यह दावा किया गया है कि रावण का शव एक गुफा में रखा हुआ है.

आज भी श्रीलंका में कई ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं, जो रामायण काल के इतिहास को बयां करते हैं. एक रिसर्च में श्रीलंका ने 50 ऐसे स्थल खोजने का दावा किया गया है, जिनका रिश्ता रामायण से हैं. एक ऐसी जगह है जहां आज भी रावण का शव रखा हुआ है. 

रावण की मृत्यु के बाद शव को एक गुफा में रखा गया था, जो श्रीलंका रैगला के जंगलों के बीच मौजूद है. रैगला के इलाके में रावण की यह गुफा 8 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है. 

इस गुफा की खोज श्रीलंका के इंटरनेशनल रामायण रिसर्च सेंटर और वहां के पर्यटन मंत्रालय ने की थी. 
इस बात के बारे में तो सभी जानते हैं कि राम के हाथों रावण का वध हुआ था और रावण के अंतिम संस्कार के लिए उसके शव को रावण के भाई विभीषण को सौंपा गया था.

लेकिन रिसर्च सेंटर का ऐसा दावा है कि यहां रावण की गुफा है, जहां उसने तपस्या की थी. उसी गुफा में आज भी रावण का शव सुरक्षित रखा हुआ है. 

इसके अलावा और भी कई ऐसी जगह हैं, जहां रामायण काल के अंश मौजूद है. यहां मौजूद  अशोक वाटिका को सेता एलीया के नाम से जाना जाता है, जो कि नूवरा एलिया नामक जगह के पास स्थित है. 

लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरत कहानी है बड़ा मंगल

  कलयुग के आखिरी दिन तक श्री राम का जाप करते हुए बजरंगबली इसी धरती पर मौजूद रहेंगे। ऐसा हमारे ग्रंथों और पौराणिक कहानियों में लिखा है। लखनऊ ...