Sunday 7 June 2020

दम तोड़ती इंसानियत... गर्भवती हथिनी के बाद गाय के मुंह को उड़ाया

हम 21 वीं सदी के लोग हैं, हम मंगल पर पहुंचने वाले सबसे पहला देश हैं, लेकिन हम बेजुबान जानवरों को बेदर्दी से मारते हैं, क्योंकि ये कुछ लोगों के टाइमपास या यूं कहें कि हमें मजा आता है. जानवरों के साथ क्रूरता करने वालों के लिए कानून तो देश में हैं, लेकिन जानवरों को दर्द देने वालों को कितनी सजा मिलती है वो तो जगजाहिर.

सोशल मीडिया पर न जाने कितने ही जानवरों से हिंसा के वीडियो होंगें. कई स्वंयसेवी संस्थाओं और लोगों ने शिकायतें भी की होंगी. लेकिन ये सिलसिला बद्सतूर जारी है. देश में कानून की धज्जियां उड़ाना तो आम बात है.

हाल ही में केरल में गर्भवती हथिनी के साथ हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. ये वही केरल है जहां इस देश के सबसे पढ़े-लिखे लोग हैं.


इन पढ़े-लिखे लोगों ने हथिनी को एक फल के अंदर विस्फोटक खिला दिया और वह उसके मुंह में ही फट गया. वह कई दिनों तक नदी में खड़ी रही और आखिर में उसे दर्द से छुटकारा मिल गया.

आपको बता दें कि मामले के तूल पकड़ने की वजह से केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने इसका संज्ञान लिया है. पिनाराई विजयन ने कहा है कि हमारी नजर तीन संदिग्‍धों पर टिकी हुई है. सीएम ने एक ट्वीट करके कहा, 'तीन संदिग्धों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक जांच जारी है. पुलिस और वन विभाग संयुक्त रूप से घटना की जांच करेंगे. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.


इन सब के बावजूद भी जानवरों के साथ होने वाली हिंसा नहीं थम नहीं रही और इंसानियत तार-तार हो रही है. कानून के बाद भी लोग खुलेआम जानवरों के साथ बर्बरता कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर एक गाय का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके मुंह को विस्फोटक से उड़ा दिया गया है. वह बुरी तरह घायल है. खबरों के अनुसार ये घटना हिमाचल की है.

मेरी लोगों से अपील है. आस पास जानवरों के साथ ऐसा करने वालों को रोकें और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलवाएं. मेरी सरकार से अपील है कि इन कुकृत्यों पर लगाम लगाने के लिए सख्त सजा का प्रावधान करें ताकि लोग ऐसा करने से पहले एक बार तो सोचें....

 


लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरत कहानी है बड़ा मंगल

  कलयुग के आखिरी दिन तक श्री राम का जाप करते हुए बजरंगबली इसी धरती पर मौजूद रहेंगे। ऐसा हमारे ग्रंथों और पौराणिक कहानियों में लिखा है। लखनऊ ...