Saturday, 20 September 2025

डुनिथ वेल्लालेज खेल की सच्ची भावना की मिसाल

एशिया कप 2025 जहां निगेटिविटी और विवादों में घिरा रहा। वहीं, 22 वर्षीय डुनिथ वेल्लालेज ने खेल की सच्ची भावना सबके सामने पेश की। एक ओर सभी को लग रहा था कि आगे के मैच में उनका खेलना मुमकिन नहीं, लेकिन अथाह दुख के बीच उन्होंने अपनी टीम का साथ देना चुना। 



18 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले के दौरान डुनिथ के पिता सुरंगा वेल्लालेज का निधन हो गया। मैच खत्म होने के बाद उन्हें यह दुखद खबर दी गई। टीम के कोच सनथ जयसूर्या और साथियों ने इस मुश्किल वक्त में डुनिथ को सांत्वना और ढांढस बंधाया। 




अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद वह वापस लौट आए और आज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले खेलेंगे।

 

पिता को खोने का गम किसी भी चीज से बड़ा है। लेकिन उसे दिल में समेटकर अपने देश और खेल के लिए आगे बढ़ना ही सच्चा ट्रिब्यूट है। 




ये एक ऐसा उदाहरण है जो दिखाता है कि खेल में कितनी ताकत, सम्मान और धैर्य है। जो  अहंकार और जीत से परे है। खेल हमें यही सिखाता है। खेल एक ऐसी दुनिया बनाता है जहां सब बराबर हैं, न जाति का भेद, न धर्म की दीवार, न किसी देश की सीमाएं। और जहां इंसानियत सबसे बड़ी पहचान है।


असली खिलाड़ी वही है जो हर परिस्थिति में संयम और समर्पण बनाए रखे।


दुनिथ और परिवार को इस दुख से उबरने की ताकत मिले और वह जीवन में आगे बढ़ें।




Monday, 12 May 2025

मनमोहन सिंह ने दिया था सबसे लंबा बजट भाषण, ना हो यकीन तो पढ़ लो



आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पहला बजट पेश कर रही हैं. इससे पहले भी कई वित्त मंत्री आए और उन्होंने अपना बजट पेश किया है. लेकिन एक ऐसे वित्त मंत्री थे जिनका रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ सका है.

वैसे तो लोग उन्हें कम बोलने के लिए जानते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री होते हुए इतना कम बोला की लोग उनकी मिसालें देने लगे. लेकिन ये उन दिनों की बात है जब उन्होंने इतना लंबा भाषण दिया किया कि उनका रिकॉर्ड कोई तोड़ ही नहीं पाया. जान तो गए होंगे अगर नहीं जान पाए तो दिक्कत कहां है.

आजादी से लेकर अब तक 88 केंद्रीय बजट पेश किए जा चुके हैं. हम बात कर रहे थे रिकॉर्ड की. दरअसल, मनमोहन सिंह ने सबसे लंबा बजट भाषण वित्तमंत्री रहते हुए दिया था. मनमोहन सिंह ने ये भाषण 1991 में दिया था और 18,177 शब्दों में सबसे लंबा बजट भाषण दिया था. वहीं बात करें सबसे छोटे भाषण की तो 1977 में एचएम पटेल ने 800 शब्दों में भाषण दिया.

आइए जानते हैं बजट से जुड़ी खास बातें

आजादी के बाद पहला केंद्रीय बजट 15 अगस्त 1947 से 31 मार्च 1948 तक के लिए पेश किया गया था. उसके बाद 26 नवंबर 1947 में वित्त मंत्री आरके शनमुखम चेट्टी ने पहला बजट पेश किया.

जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी तीन ऐसे प्रधानमंत्री रहे हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए बजट पेश किया.

साल 2000 तक केंद्रीय बजट संसद में शाम 5 बजे पेश किया जाता था, लेकिन 2001 में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने सुबह 11 बजे बजट पेश कर नई परंपरा शुरू की. 

पहले फरवरी के अंतिम दिन बजट पेश होता था, जिसे मोदी सरकार ने बदलकर 1 फरवरी कर दिया.

डुनिथ वेल्लालेज खेल की सच्ची भावना की मिसाल

एशिया कप 2025 जहां निगेटिविटी और विवादों में घिरा रहा। वहीं, 22 वर्षीय डुनिथ वेल्लालेज ने खेल की सच्ची भावना सबके सामने पेश की। एक ओर सभी को...