Tuesday, 20 December 2016

फ्रेडी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया नाम

इस दुनिया में अजीबोगरीब चीजें देखने को मिलती हैं, जिन्हें देखकर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. इंग्लैंड के इसेक्स में फ्रेडी नाम के डॉग अपनी ऊंचाई के कारण पूरी दुनिया में फेमस हो गया है.
फ्रेडी की ऊंचाई 7 फीट 6 इंच है, जो किसी औसत इंसान से ज्यादा है. 
फ्रेडी ने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है. ग्रेट डैन नस्ल के डॉग को दुनिया का सबसे बड़ा जीवित डॉग माना गया है.
फ्रेडी अब ऑफिशियल दुनिया का सबसे ऊँचा डॉग है. इसका वजन 92 किलोग्राम है. चार साल के फ्रेडी का पसंदीदा खाना रोस्ट चिकन और पीनट बटर टोस्ट है. वह कभी जमीन पर नहीं बैठता. क्योंकि उसे सोफे पर बैठने की आदत हो गई है. अब तक वह 23 सोफे़ खराब कर चुका है.
फॉर्मर ग्लैमर मॉडल क्लेयर स्टोनमैन फ्रेडी की मालिक हैं, जो उसकी और उसकी बहन फ्लयूर की पूरी देखभाल करती हैं. क्लेयर को डॉग्स पसंद हैं. स्टोनमैन के मुताबिक, ‘मुझे कोई बच्चा नहीं है. इसलिए मैं इन्हें अपने बच्चों की तरह पालती हूं. ये मेरे बच्चे हैं.’

हर साल फ्रेडी की देखरेख में लगभग 10 लाख से भी ज्यादा खर्च होता है.

No comments:

Post a Comment

डुनिथ वेल्लालेज खेल की सच्ची भावना की मिसाल

एशिया कप 2025 जहां निगेटिविटी और विवादों में घिरा रहा। वहीं, 22 वर्षीय डुनिथ वेल्लालेज ने खेल की सच्ची भावना सबके सामने पेश की। एक ओर सभी को...