Tuesday, 12 November 2019

ईर्ष्यालु पति ने ली पत्नी की जान, ऋतिक रोशन की थी फैन



बॉलीवुड स्टार के लिए फैंस अपनी दीवानगी जाहिर करने के लिए हर तरीका अपनाते हैं. कभी उनके जैसे कपड़े पहनना तो कभी उनकी तस्वीरें अपने कमरे के हर कोने में सजाना. लेकिन ऋतिक रोशन की फैन होना एक लड़की को भारी पड़ गया.
अमेरिका में 33 साल के एक आदमी ने अपनी पत्नी की जलन की वजह से हत्या कर दी और खुद भी एक पेड़ से लटकर जान दे दी. दरअसल, उसकी पत्नी बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फैन थी. वह अपनी पत्नी को ऋतिक की फिल्में देखने से भी मना करता था. ईर्ष्यालु पति को ये बर्दाश्त नहीं हुआ.
द न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, आरोपी दिनेश्वर बुद्धिदत न्यूयॉर्क स्थ‍ित क्वींस होम में अपनी पत्नी डोने डोद्वॉय के साथ रहता था. दोनों की शादी जुलाई, 2019 में हुई थी. दिनेश्वर ने डोने की चाकू मारकर हत्या की. हत्या के बाद दिनेश्वर ने पत्नी की बहन को मैसेज कर हत्या के बारे में बताया. उसके बाद दिनेश्वर ने अपनी जान दे दी.
 डोने की दोस्त 52 वर्षीय माला रामधानी के अनुसार, डोने को ऋतिक पर क्रश था. वह उसे बहुत पसंद करती थीं, जिससे दिनेश्वर को जलन होती थी. डोने, ऋतिक की हर फिल्म देखना चाहती थी, जब भी वह ऋतिक की फिल्म देखती दिनेश्वर टीवी बंद करने को कहता था.
इससे पहले भी कई बार डोने, दिनेश्वर की हिंसा का शिकार हो चुकी थीं. 21 अगस्त को दिनेश्वर को पत्नी पर हमला करने के लिए गिरफ्तार किया गया था.


ब्रेकिंग न्यूज बने अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी, झगड़े का वीडियो वायरल


खिलाड़ी कुमार और फिल्मों में गजब का एक्शन और गाड़ियों की चटनी बनाने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी की जबरदस्त हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अरे फैंस को परेशान होने की तो बिल्कुल भी जरुरत नहीं है. भले ही वीडियो में दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया कि पुलिस को मामला शांत करने आना पड़ा.

कई वेबसाइट भी अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की हाथापाई वाली हैडिंग और वीडियो से गुलजार है. ऐसी हैडिंग देखने के बाद दोनों के फैंस की बेचैनी भी लाजमी है. लेकिन यहां मामला कुछ और ही है.

बात परेशान होने की तो बिल्कुल भी नहीं है. अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय और रोहित झगड़ते नजर आ रहे हैं वीडियो के कैप्शन में अक्षय ने लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज- एक  ऐसा झगड़ा, जो आपका दिन बना सकता है."

अक्षय के इस वीडियो पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं.इन दिनों अक्षय अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में बिजी हैं. ये वीडियो भी सूर्यवंशी की शूटिंग के सेट का है. ये फिल्म अगले साल 27 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य लीड रोल में नजर आएंगें.   


डुनिथ वेल्लालेज खेल की सच्ची भावना की मिसाल

एशिया कप 2025 जहां निगेटिविटी और विवादों में घिरा रहा। वहीं, 22 वर्षीय डुनिथ वेल्लालेज ने खेल की सच्ची भावना सबके सामने पेश की। एक ओर सभी को...