Tuesday, 18 February 2020

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट न्यूज..



एंटरटेनमेंट गलियारे में आए दिन कुछ न कुछ होता ही रहता है. कभी किसी को फिल्म मिलती है, कभी किसी के हाथ से फिल्म रेत की तरह फिसल जाती है. एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट न्यूज..
बंटी और बबली 2 की रिलीज डेट फाइनल कर दी गई है. इस फिल्म को वरूण वी शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ सैफ अली खान और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे. ये फिल्म 26 जून 2020 को रिलीज होगी.
तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन अपकमिंग फिल्म लूप लपेटा में नजर आएंगे. दोनों स्टार पहली बार एक साथ नजर आएंगें. ये फिल्म 29 जनवरी 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म को आकाश भाटिया डायरेक्ट करेंगे.

No comments:

Post a Comment

डुनिथ वेल्लालेज खेल की सच्ची भावना की मिसाल

एशिया कप 2025 जहां निगेटिविटी और विवादों में घिरा रहा। वहीं, 22 वर्षीय डुनिथ वेल्लालेज ने खेल की सच्ची भावना सबके सामने पेश की। एक ओर सभी को...