Friday, 10 February 2017

टेडी डे : रूठों को मनाएगा गोलू मोलू भालू

आज का दिन टेडी डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. टेडी बियर्स धरती पर दिए जाने वाले सबसे प्यारे तोहफे होते हैं. इनमें बचपन और  मासूमियत का एहसास होता है. टेडी किसी रूठे को मनाने के लिए दिए जा सकते हैं और किसी का दिल जीतने के लिए भी दिए जाते हैं.
लड़कियों को टेडी से बहुत प्यार होता है. अगर आप उनके पास प्यारु सा भालू लेके जाएंगे तो वह खुशी में पागल भी हो सकती हैं या नहीं भी हो सकती हैं.


No comments:

Post a Comment

डुनिथ वेल्लालेज खेल की सच्ची भावना की मिसाल

एशिया कप 2025 जहां निगेटिविटी और विवादों में घिरा रहा। वहीं, 22 वर्षीय डुनिथ वेल्लालेज ने खेल की सच्ची भावना सबके सामने पेश की। एक ओर सभी को...