Tuesday, 7 February 2017

‘गुलाब डे’ से होती ‘प्यार उत्सव’ की शुरुआत, जल्दी करें कहीं मौका कोई और न ले उड़े


आज से ‘प्यार उत्सव’ का श्री गणेश हो गया है. यह उत्सव आशिकों की लाइफ के सबसे हसीन दिनों में से एक होता है. लेकिन समाज के ठेकेदारों को इस 8 दिन के उत्सव में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. खैर इनका क्या कर सकते ये ठेकेदार अपना काम कर रहे हैं और इस लाइलाज रोग के मरीज इस भागदौड़ भरी लाइफ में भी अपना काम करने में बिजी रहते हैं.
इस उत्सव की शुरुआत रोज डे यानी गुलाब दिन से होती है. 

स्कूल से लेकर कॉलेज की कैंटीन में, कालोनी के पार्क से लेकर बड़े-बड़े आशिक स्थलों तक, गली के नुक्कड़ से लेकर कूड़े और पान मसाला से सराबोर सड़कों पर ये प्यार के पंछी फड़फड़ाते नजर आ ही जाएंगे.

छोटी दुकान से लेकर बड़ी शॉप में आज गुलाबों की बहार है. मार्केट से लेकर फेसबुक की टाइमलाइन तक हर जगह बस गुलाब ही गुलाब नजर आ रहा है.

इस प्यार की नवइय्या को पार लगाने का काम करता है, ये छोटू सा प्यारा सा गुलाब. लोग आज के दिन अपने प्यारे या प्यारी को रोज देकर अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं. साथ ही जो इस नाव पर पहले से सवार हैं रोजवा देकर अपने रिश्ते को और स्ट्रांग बनाते हैं. गुलाब के साथ अपने बाबू, सोना को गिफ्ट्स और चॉकलेट देकर इजहार करते हैं.

गुलाब डे पर दो तरह के काम किए जाते एक तो प्यार का इजहार, जिसे लाल गुलाब देकर और दूसरा अपने प्यार का इजहार नहीं कर सकते तो पीला गुलाब देकर दोस्ती कर लेते हैं.

‘कुछ नहीं से कुछ तो’ ऐसा कई प्यार में बीमार लोग सोचते हैं. प्यार नहीं तो उससे दोस्ती का ही सहारा मिल जाए. इस सिचुएशन में इस तरह सोचने वालों को बस ये गाना डाउनलोड कर सुन लेना चाहिए. गाने के बोल इस प्रकार हैं- ‘जब प्यार किया तो डरना क्या प्यार किया कोई चोरी नहीं तो छुप आहें भरना क्या.’

आहें भर भी रहें हैं तो हम क्या कर सकते हैं. बस यही कह सकती हूँ ‘देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए, कोई और उसे रोज न दे जाए.’  

NOTE : देर मत करिए क्योंकि आज के दिन कोई और भी आपके बाबू, सोना पर चील की नजर रखे हुए होगा, जो सिर्फ एक गुलाब देने का मौका तलाश कर रहा होगा.
ये तो थी रोज डे की बात अब अगले प्रोग्राम यानी डे के लिए कल तक सब्र चाटना पड़ेगा.

प्यार उत्सव की प्यारी लिस्ट

07 फरवरी रोज डे
08 फरवरी प्रपोज डे
09 फरवरी चॉकलेट डे
10 फरवरी  टैडी डे
11 फरवरी  प्रॉमिस डे
12 फरवरी  हग डे
13 फरवरी  किस डे

14 फरवरी  वेलेंटाइन डे

1 comment:

डुनिथ वेल्लालेज खेल की सच्ची भावना की मिसाल

एशिया कप 2025 जहां निगेटिविटी और विवादों में घिरा रहा। वहीं, 22 वर्षीय डुनिथ वेल्लालेज ने खेल की सच्ची भावना सबके सामने पेश की। एक ओर सभी को...